फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (Argentina vs France) का मुकाबला होने वाला है। लियोनेल मेसी का यह पांचवां और अंतिम फीफा वर्ल्ड कप है। उन्होंने मैच से पहले यह कंफर्म कर दिया है कि उनका अंतिम फीफा वर्ल्ड कप है।
FIFA World Cup Final. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच होगा। 18 दिसंबर को भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8.30 से खेला जाएगा। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने यह कंफर्म किया है कि यह उनका आखिरी फीफा विश्व कप है। वहीं अर्जेंटीना और मेसी के चाहने वाले फैंस का कहना है कि यह ट्रॉफी अर्जेंटीना को ही जीतना चाहिए। लियोनेल मेसी इस फाइनल मुकाबले में उतरते ही यह 5 बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लेंगे।
रिकार्ड नंबर वन- फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेलते ही लियोनेल मेसी विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बना जाएंगे। पिछले मैच में उन्होंने जर्मनी के माथेउस के 25 मैच खेलने के रिकार्ड की बराबरी की थी।
रिकॉर्ड नंबर दो- लियोनेल मेसी 23 मिनट तक मैदान में बने रहते हैं तो वे दुनिया के पहले प्लेयर बन जाएंगे जिसने विश्व कप के दौरान सबसे ज्यादा मिनट मैदान में बिताए हैं। मेसी अभी तक 2194 मिनट मैदान में बीता चुके हैं और वे इटली के पाओलो मल्दिनी के 2216 मिनट से सिर्फ 23 मिनट पीछे हैं।
रिकॉर्ड नंबर तीन- लियोनेल मेसी फाइनल में एक भी गोल मार देते हैं तो विश्व कप के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने विश्व कप के सभी स्टेज पर गोल मारने का कीर्तिमान स्थापित किया है। मेसी ग्रुप स्टेज से लेकर सेमी फाइनल तक गोल मारने का कारनामा दिखा चुके हैं।
रिकॉर्ड नंबर चार- मेसी को अगर फाइनल के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाता है तो वे पहले खिलाड़ी बन जाएंगे जिसे यह पुरस्कार दूसरी बार मिलेगा। 2014 के फीफा वर्ल्ड कप में भी वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन चुके हैं।
रिकॉर्ड नबंर पांच- गोल करें या न करें मेसी सिर्फ 1 गोल असिस्ट भी कर देंगे तो महान फुटबालर मैराडोना का रिकार्ड ब्रेक कर देंगे। माराडोना ने विश्व कप के मैचों में 8 गोल असिस्ट किए हैं वहीं मेसी के पास मौका है कि वे 1 गोल करके 9 गोल असिस्ट करने का कारनामा कर दिखाएं।
36 साल का इंतजार
अर्जेंटीना ने पिछला विश्व कप 36 साल पहले जीता था और तब से लेकर अब तक अर्जेंटीना के फैंस विश्व कप की ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं। 35 साल के लियोनेल मेसी का भी यह आखिरी विश्वकप है और वे विनिंग नोट के साथ अपने करियर को खत्म करना चाहते हैं। सच मानिए तो मेसी के पास विश्व कप का खिताब जीतने का आखिरी मौका है।
यह भी पढ़ें
FIFA World Cup: सेक्स वर्कर्स ने दिया अनोखा ऑफर, फाइनल में फ्रांस जीता तो मुफ्त मिलेगी सेक्स सर्विस