FIFA World Cup: कैसे पेनाल्टी ने पलटा गेम? कांटे की टक्कर के बाद जापान की हार, क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया

फीफा वर्ल्डकप 2022 में जापान और क्रोएशिया (Japan vs Croatia) के बीच कांटे की टक्कर हुई लेकिन पेनाल्टी शूटआउट के बाद क्रोएशिया की टीम ने बाजी मार ली। जापान का वर्ल्डकप सफर खत्म हो गया और क्रोएशिया शान से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा। 
 

FIFA World Cup Croatia beat Japan. क्रोएशिया की टीम दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। माना जाता है कि बड़े मुकाबलों में क्रोएशिया की टीम हमेशा शानदार खेल दिखाती है। फीफा वर्ल्डकप 2022 के नॉकआउट मुकाबले में क्रोएशिया बनाम जापान का मुकाबला हुआ जिसमें जापान की टीम क्रोएशिया को कड़ी टक्कर दी। खेल का समय पूरा होने तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं जिसका परिणाम पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। पेनाल्टी के जरिए क्रोएशिया ने 3-1 से मुकाबला जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। वहीं जापान की टीम टूर्नामेंट से विदा हो गई। 

कोलकीपर ने किया कमाल
जापान बनाम क्रोएशिया के बीच कांटे की टक्कर हुई और क्रोएशिया के गोलकीपर ने अपनी टीम के लिए गोल बचाकर मुकाबला जीत लिया। क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच ने दमदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। डोमिनिक ने जापान की तरफ से किए जा रहे 3 गोल रोके क्योंकि मुकाबले का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। वहीं जापान के गोलकीपर गोल नहीं बचा पाए और मुकाबला क्रोएशिया की टीम ने जीत लिया।

Latest Videos

जापान को मिले कई मौके
पूरे मैच के दौरान जापानी टीम को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन टीम गोल नहीं कर पाई। जापान के प्लेयर कौरू मितोमा, तुकामि और माया येशिदा को मौके मिले लेकिन वे गोल नहीं कर पाए। वहीं क्रोएशिया की बात करें तो मार्को लिवाजा भी गोल नहीं कर पाए लेकिन मार्सेलो ब्रोजोविच, मारियो पसालिच और निकोला व्लासिच ने टीम के शानदार 3 गोल दागे और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

ब्राजील ने साउथ कोरिया को हराया
फीफा वर्ल्डकप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील ने साउथ कोरिया को 4-1 से हरा दिया है। ब्राजील के लिए जूनियर नेमार ने शानदार गोल किया। मैच शुरू हुआ तो 7वें मिनट में विनि जूनियर ने गोल दागकर ब्राजील को आगे कर दिया। इसके बाद 13वें मिनट में जूनियर नेमार ने गोल करके ब्राजील को डबल कर दिया। फिर रिचर्लिसन और लुकास ने गोल दागे। वहीं कोरियाई टीम की तरफ से इकलौता गोल मैच के 76वें मिनट में आया जिसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। 

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup: नेमार का यह गोल नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा! कैसे ब्राजील ने साउथ कोरिया को 4-1 से रौंदा
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़