FIFA World Cup 2022: क्या है फुटबॉल का सबसे बड़ा अवॉर्ड, कैसे कोई बन जाता है गोल्डन बूट का दावेदार

Published : Nov 24, 2022, 09:53 AM ISTUpdated : Nov 24, 2022, 10:04 AM IST
FIFA World Cup 2022: क्या है फुटबॉल का सबसे बड़ा अवॉर्ड, कैसे कोई बन जाता है गोल्डन बूट का दावेदार

सार

फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup) की शुरूआत हो चुकी है और दुनिया की 32 टीमों के 831 खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए जी-जान लगाने में जुट गए हैं। फुटबॉल विश्वकप जीतने वाली टीम को खूब ईनाम मिलता है। वहीं विश्वकप में शामिल होने वाली सारी टीमें भी मालामाल हो जाती हैं।  

FIFA World Cup Golden Boot Award. फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup) की शुरूआत कतर में हो चुकी है और दुनिया की 32 टीमों के 831 खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए जी-जान लगाने में जुट गए हैं। सउदी अरब की टीम ने खिताब की दावेदार अर्जेंटीना को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर भी कर दिया है। लेकिन हम यहां आपको फुटबॉल के सबसे बड़े अवॉर्ड के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस अवॉर्ड का नाम गोल्डन बूट, सिल्वर बूट और ब्रांज बूट है। फीफा वर्ल्डकप 2022 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, जूनियर नेमार जैसे खिलाड़ी गोल्डन बूट के दावेदार होंगे। मेसी ने तो पहले मैच में ही पहला गोल करके दावेदारी ठोंक भी दी है। लेकिन यह अवॉर्ड उसी प्लेयर को मिलेगा, जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करेगा। आइए जानते हैं कैसे यह अवॉर्ड दिए जाते हैं और किन खिलाड़ियों को फुटबॉल का यह सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिल चुका है...

कब शुरू हुआ यह अवॉर्ड
इस अवार्ड की आधिकारिक शुरूआत 1982 में हुई थी। वर्ष 2006 तक इस अवार्ड का नाम गोल्डन शू था। इसके बाद अगली बार यानी 2010 के फीफा वर्ल्डकप में इस अवार्ड का नाम बदलकर गोल्डन बूट कर दिया गया। यह फुटबॉल में दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवार्ड है। साधारण शब्दों में कहा जाए तो यह क्रिकेट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की तरह दिया जाने वाला अवार्ड है। यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा गोल किए हैं या फिर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ज्यादातर यह अवार्ड उसी प्लेयर को दिया जाता है, जिसने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल किए हैं।

किसे मिलता है सिल्वर-ब्रांज बूट अवॉर्ड
फीफा वर्ल्डकप में दूसरे नंबर पर जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा गोल दागे हैं, वह सिल्वर बूट का हकदार हो जाता है। वहीं तीसरे सबसे ज्यादा गोल दागने वाले प्लेयर को ब्रांज बूट का पुरस्कार दिया जाता है। फीफा वर्ल्डकप के इतिहास में अभी तक कुल 27 खिलाड़ियों को यह पुरस्का दिए जा चुके हैं। फुटबॉल टूर्नामेंट में यह सबसे कीमती अवार्ड होता है और दुनिया भर के स्टार प्लेयर्स के बीच इस अवार्ड के लिए होड़ मची रहती है। 

अब तक इन प्लेयर्स को मिला है गोल्डन बूट अवॉर्ड

  • 1930 में अर्जेंटीना के गुइलेर्मो स्टैबाइल को 8 गोल करने पर मिला
  • 1934 में चेक गणराज्या के ओल्डरिच को 5 गोल करने पर मिला
  • 1938 में ब्राजील के लिओडिनास के 7 गोल करने पर मिला
  • 1950 में ब्राजील के एडमिरे को 8 गोल करने पर दिया गया
  • 1954 में हंगरी के सांडोर कोकसिस को 11 गोल करने पर मिला
  • 1958 में फ्रांस के जस्ट फोन्टेन को 13 गोल करने पर मिला
  • 1962 में हंगरी, रूस, ब्राजील, क्रोएशिया के चार प्लेयर्स को 4-4 गोल करने पर मिला
  • 1966 में पुर्तगाल के इसेबिया को 9 गोल करने पर मिला
  • 1970 में जर्मनी के गेराड मूलर को 10 गोल करने पर मिला
  • 1974 में पोलैंड के ग्रजेगोर्ज लाटो को 7 गोल करने पर मिला
  • 1978 में अर्जेंटीना के मारिआ कैंपस को 6 गोल करने पर मिला
  • 1982 में इटली के पाउलो रॉसी को 6 गोल करने पर मिला
  • 1986 में इंग्लैंड के ग्यारी लिनेकर को 6 गोल करने पर मिला
  • 1990 में इटली के साल्भाटोर सिलाची को 6 गोल करने पर मिला
  • 1994 में  रूस के ओलेग सालेन्को को 6 गोल करने पर मिला
  • 1998 में क्रोएशिया के डावोर सुकर को 6 गोल करने पर मिला
  • 2002 में ब्राजील के रोनाल्डो को 8 गोल करने पर मिला
  • 2006 में जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोजे को 5 गोल करने पर मिला
  • 2010 में जर्मनी के थामस मुलर को 6 गोल करने पर मिला
  • 2014 में कोलंबिया के जेम्स रॉड्रिग्स को 6 गोल करने पर मिला
  • 2018 में इंग्लैंड के हैरी केन को 6 गोल करने पर मिला

2022 में 32 टीमों के खिलाड़ी दावेदार
फीफा वर्ल्डकप 2022 में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हें 8 ग्रुप्स में बांटा गया है। सभी ग्रुप में 4-4 टीमें शामिल हैं। यह टीमें आगे पढ़ेंगी और हर ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-16 में पहुंचेंगी। फिर वहां से 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। फिर चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी और सिर्फ 2 टीमें फाइनल में शिरकत करेंगी। वर्ल्डकप में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो गोल्डन बूट की दावेदारी करेंगी। इनमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, जूनियर नेमार के लिए कई अनजाने चेहरे भी सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें

फुटबॉल में जीत के लिए कोई मैदान पर करता था पेशाब तो किसी की अंधविश्वास में गई जान
 

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ