FIFA World Cup में छाया मेसी का जादू, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना, बने यह रिकॉर्ड

फीफा वर्ल्डकप (FIFA World Cup) में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया (Argentina beat Australia) पर शानदार जीत दर्ज की है। इसी के साथ लियोनेल मेसी नॉकआउट टूर्नामेंट में गोल करने के मामले में रोनाल्डो से आगे निकल गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया का फीफा वर्ल्डकप का सफर समाप्त हो गया है।
 

FIFA World Cup 2022. फीफा वर्ल्डकप में लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। मेसी ने इस मैच में गोल करके एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नॉकआउट मैच में गोल करने के मामले में मेसी अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी आगे निकल चुके हैं। वहीं हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का फीफा वर्ल्डकप का सफर समाप्त हो गया है।

लियोनेल मेसी 789वां गोल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फीफा वर्ल्डकप राउंड 16 के मैच में उतरे लियोनेल मेसी का यह 1000वां मैच रहा। जिसमें उन्होंने अपने करियर का 789वां गोल दागा और ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की जीत दर्ज की। मेसी ने मैच शुरू होने के 35वें मिनट में गोल कर दिया और टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद जूलियन ने 57वें मिनट में यह बढ़त दो गुनी कर दी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सारे रास्ते बंद हो गए। मेसीकी बात करें तो फीफा वर्ल्डकप के नॉकआउट मुकाबले में यह उनका पहला गोल था। साथ ही इंटरनेशनल फुटबॉल इवेंट में अब उनके नाम 94 गोल हैं।

Latest Videos

मेसी के नाम रहे यह रिकॉर्ड

रोनाल्डो को पीछे छोड़ा
फीफा वर्ल्डकप में 9वां गोल करते ही मेसी ने हमवतन डिएगो मैराडोना सहित पुर्तगाल के रोनाल्डो को भी पीछे छोड़ दिया है और फीफा वर्ल्डकप में अब वे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। रोनाल्डो और मैराडोना ने फीफा वर्ल्डकप में 8-8 गोल दागे हैं जबकि मेसी अब उनसे आगे निकल चुके हैं। मेसी के पास अभी और गोल करने का मौका है जबकि रोनाल्डो के पास भी मौका बरकरार है कि वे ज्यादा गोल कर सकें। 

यह भी पढ़ें

Amazing Facts: 2 बार 1 ओवर में बने 43 रन, जानें कब फेंकी गई 1 ओवर में 22 गेंद, 10 बार लगे लगातार 6 छक्के
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute