FIFA World Cup: रोनाल्डो ने रचा इतिहास, 44 साल बाद मेक्सिको के नाम यह रिकार्ड, जानें फीफा में क्या-क्या हुआ?

फीफा वर्ल्डकप 2022 में ग्रुप लेवल के मैच अंतिम चरण में हैं और कई रिकॉर्ड्स भी बने हैं। एक तरफ रोनाल्डो और लियोनेल मेसी ने अपनी टीमों के लिए रिकॉर्ड बनाए हैं। वहीं मेक्सिको की टीम 44 साल बाद पहली बार ग्रुप स्तर पर ही बाहर हो गई है।
 

Manoj Kumar | Published : Dec 2, 2022 9:47 AM IST

FIFA World Cup 2022. फीफा वर्ल्डकप 2022 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले अंतिम चरण में हैं और राउंड-16 की तस्वीर साफ होने लगी है। वहीं पहली बार कोई मेजबान देश ग्रुप स्तर पर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। कतर की टीम अंतिम 16 में जगह नहीं बना पाई है। वहीं मेक्सिको की बाद करें तो 44 साल बाद यह टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हुई है। फीफा वर्ल्डकप में रोनाल्डो और लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड बनाए हैं। सउदी अरब की टीम ने अर्जेंटीना को हराकर इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर किया है। आइए जानते हैं अब तक फीफा वर्ल्डकप में क्या-क्या हुआ...

44 साल बाद हारा मेक्सिको
मेक्सिको की टीम के साथ एक शर्मनाक रिकार्ड जुड़ गया है। यह टीम 1978 के बाद यानि 44 साल के बाद पहली बार ग्रुप स्तर पर ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। टीमने 1974, 1982 और 1990 का विश्वकप नहीं खेला था। जबकि 1970 और 1986 में यह टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। 1994 से लेकर पिछले विश्वकप तक मेक्सिको की टीम राउंड 16 तक जरूर पहुंची लेकिन फीफा वर्ल्डकप 2022 में वह ग्रुप स्तर पर ही बाहर हो गई।

कतर ने क्या किया यह भी जानें
फीफा वर्ल्डकप में पहली बार किसी मेजबान टीम ने एक भी मैच न जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। कतर की टीम कोई भी मुकाबला नहीं जीत पाई और तीनों मैच हार गई। नीदरलैंड, इक्वाडोर और सेनेगल की टीमों में कतर को हरा दिया। 2006 की मेजबान जर्मनी को तीसरा स्थान मिला था जबकि 2010 की मेजबान साउथ अफ्रीका ग्रुप स्टेज से बाहर हुई थी। 2014 का मेजबान ब्राजील चौथे स्थान पर रहा था जबकि 2018 में रूस की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। 

फीफा वर्ल्डकप में क्या-क्या हुआ

रोनाल्डो के नाम यह बड़ा रिकार्ड
फीफा वर्ल्डकप 2022 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांच वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। घाना के खिलाफ रोनाल्डो ने गोल करके यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले 2006, 2010, 2014, 2018 और 2022 में उन्होंने गोल किए हैं। वहीं अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने मैराडोना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अपने देश के लिए वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें

Cristiano Ronaldo weird goal: दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी जिसने प्राइवेट पार्ट से किया गोल
 


 

Share this article
click me!