फुटबॉल में भारत को गोल्ड दिलाने वाले पूर्व कप्तान चुनी गोस्वामी का निधन, क्रिकेट के भी थे माहिर खिलाड़ी

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान चुनी गोस्वामी का लम्बे बीमारी के बाद गुरूवार को कोलकाता में निधन हो गया। वे 82 साल के थे । बतादें की गोस्वामी के कप्तानी में ही भारतीय फुटबॉल टीम ने 1962 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जिता था। गोस्वामी भारतीय फुटबॉल टीम के सबसे सफल कप्तान थे। इनके नेतृत्व में टीम 1964 के एशियाई खोलों में भी रनर-अप रही थी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2020 10:46 PM IST / Updated: May 01 2020, 04:18 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान चुनी गोस्वामी का लम्बे बीमारी के बाद गुरूवार को कोलकाता में निधन हो गया। वे 82 साल के थे । बतादें की गोस्वामी के कप्तानी में ही भारतीय फुटबॉल टीम ने 1962 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जिता था। गोस्वामी भारतीय फुटबॉल टीम के सबसे सफल कप्तान थे। इनके नेतृत्व में टीम 1964 के एशियाई खोलों में भी रनर-अप रही थी। 

BCCI ने भी दी श्रद्धांजलि
चुनी फुटबॉल के ही नहीं क्रिकेट के भी माहिर खिलाड़ी थे। उन्होंने बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेला था। अब जब इनकी मृत्यु हो गई तो बीसीसीआई ने भी इस महान खिलाड़ी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। गोस्वामी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे कई बीमारियों से जूझ रहे थे। लेकिन अंत में उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई। बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले चुनी ने कोलकाता में ही अंतिम सांस ली।

Latest Videos

बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा कि चुनी गोस्वामी के निधन पर हम शोक व्यक्त करते हैं, उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम को 1962 में गोल्ड मेडल दिलाया। इसके बाद बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए 1971-72 में फाइनल में पहुँचाया।

गोस्वामी ने फुटबॉल टीम के लिए 50 मैचों में कप्तानी की है
चुनी गोस्वामी ने फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए 1956-1964 तक 50 मैंचों में कप्तानी की। इसके बाद उन्होंने 1962-1973 तक बंगाल के लिए 46 फर्स्ट क्लास मैचों में भी भाग लिया। चुनी को खेलों से प्रेम बचपन से ही था। सबसे वे कलकता यूनिवर्सिटी के क्रिकेट और फुटबॉल दोनो टीमों के कप्तान भी रहे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल