Konica Layak Suicide Case: चार माह में 4 शूटर्स ने की आत्महत्या, प्लेयर्स की मदद के लिए आगे आए Abhinav Bindra

पूर्व ओलंपियन अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने शूटर्स द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने शुक्रवार को कहा, "खिलाड़ियों की बढ़ती आत्महत्याओं की घटनाओं ने मुझे चौंका दिया है।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: बीजिंग ओलंपिक खेलों (Beijing Olympic Games) में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने शूटर्स द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने शुक्रवार को कहा, "खिलाड़ियों की बढ़ती आत्महत्याओं की घटनाओं ने मुझे चौंका दिया है और मुझे लगता है कि किसी और खिलाड़ी की जान न जाए, इसलिए हमें जल्दी और जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए।" 

अभिनव बिंद्रा ने युवा निशानेबाजों के आत्महत्या करने की घटनाओं के बढ़ने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (National Rifle Association of India) को मदद की पेशकश की है। झारखंड राज्य निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाली 28 वर्षीय महिला राइफल शूटर कोनिका लायक (Konika Layak) ने 15 दिसंबर को छात्रावास में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 

Latest Videos

एनआरएआई अध्यक्ष रणिंदर सिंह को लिखे पत्र में बिंद्रा ने कहा, "मैं अपनी टीम ओर से मदद की पेशकश करना चाहता हूं ताकि खेल पारिस्थितिकी तंत्र में एथलीटों, कोचों, प्रशासकों, माता-पिता और अन्य लोगों की मदद की जा सके। मुझे आशा है कि आप मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे और हमें कुछ वर्चुअल सत्र आयोजित करने की अनुमति देंगे। सत्र पारिस्थितिकी तंत्र में सभी स्तरों पर हितधारकों की जागरूकता और मानसिक कल्याण पर केंद्रित होंगे।" 

खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काम करता है अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन

अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन न केवल बेहतर प्रदर्शन वाले एथलीटों की शारीरिक रूप से मदद करता है, बल्कि ऐसे खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर देता है, जो खेल के प्रति ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। यह निशानेबाज अपनी टीम की विशेषज्ञता को एनआरएआई के साथ साझा करना चाहते है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगे आत्महत्या की कोई घटना सामने न आए। 

चार महीने में चार निशानेबाजों ने की आत्महत्या 

गुरुवार को महिला निशानेबाज कोनिका लायक की आत्महत्या की खबर सामने आई थी। वह झारखंड के धनबाद शहर की रहने वाली थीं। वह कोलकाता में हॉस्टल में रह रही थीं और वहीं पर उन्होंने फांसी लगा ली लगाई। शूटिंग बिरादरी में पिछले चार महीने में आत्महत्या का यह चौथा मामला है, जो गंभीर सवाल उठा रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: जिम्बाब्वे का सबसे सफल क्रिकेटर बना लखनऊ का कोच,कोचिंग में भी झंडे गाड़ चुके हैं Andy Flower

Asian Champions Trophy Hockey: क्रिकेट का बदला हॉकी में पूरा, भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया

IND vs SA: विवादों के बाद विदेश में मस्ती करते नजर आए विराट कोहली

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया