सार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही प्रोटियाज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही प्रोटियाज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई। विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई (BCCI) के बीच चल रहे हालिया विवाद के बीच इस यात्रा के दौरान कप्तान कोहली हल्के-फुल्के मूड में नजर आए। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुंबई से जोहान्सबर्ग की उनकी यात्रा का एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में भारतीय खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिख रहे थे, खासकर कप्तान विराट कोहली, जिन्हें तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को चिढ़ाते हुए देखा जा सकता है। 

 

 

वीडियो में विराट कहते हैं कि इशांत दुनिया में कहीं भी घूमने के लिए तैयार हैं, जब तक उनके पास जरूरी सूटकेस है। इसके बाद पेसर उससे कहता है कि वह उसे न छेड़े, खासकर सुबह के समय। कोहली और ईशांत के अलावा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी श्रेयस अय्यर वीडियो में हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। नए टेस्ट उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किए गए रोहित शर्मा को बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को लिया गया है। 

इससे पहले ऐसे अफवाह थी कि विराट तीन मैचों की वनडे सीरीज से ब्रेक ले सकते हैं, लेकिन टेस्ट कप्तान ने बुधवार को एक विस्फोटक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावों को खारिज करते हुए कहा कि वह हमेशा चयन के लिए उपलब्ध थे। भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होगा। दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमश: जोहान्सबर्ग और केपटाउन में खेला जाएगा।

बीसीसीआई और विराट के बीच क्या है विवाद की जड़?

दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद हाल ही में विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया।  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना था कि उन्होंने विराट को टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। वहीं विराट ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई की ओर से उनसे किसी ने कोई बात नहीं की। दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई की ओर से विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया। विराट ने इस बात का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें कप्तानी से हटाने के डेढ़ घंटे पहले इस बारे में बताया गया।  

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: 

बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर,  प्रियांक पंचाल और हनुमा विहारी
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा
स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव
तेज गेंदबाज: ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला। 

टेस्ट सीरीज की तारीख

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानिसबर्ग)
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)

वनडे सीरीज की तारीख

पहला वनडे: 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, 2022 (केप टाउन) 
 

यह भी पढ़ें: 

VIRAT Vs BCCI Controversy: अब विराट के बचपन के कोच बीसीसीआई पर बरसे, कहा- "उनके पास पावर है पारदर्शिता नहीं"

VIRAT Vs BCCI Controversy: कपिल देव की विराट-गांगुली को खरी-खरी, "बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए"

VIRAT Vs BCCI Controversy: विराट कोहली के आरोपों पर सौरव गांगुली का जवाब