सार
भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने पाकिस्तान हॉकी टीम (Pakistan Hockey Team) को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट (Asian Champions Trophy Hockey) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 3-1 से हरा दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट (Asian Champions Trophy Hockey) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने पाकिस्तान हॉकी टीम (Pakistan Hockey Team) को 3-1 से हरा दिया।
भारत ने की आक्रामक शुरुआत
भारतीय टीम ने इस मैच की शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले क्वार्टर में भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह के गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हरमनप्रीत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को छकाते हुए पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया। दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने आक्रामक प्रदर्शन जारी रखा लेकिन पाकिस्तान टीम का डिफेंस काफी मजबूत नजर आया। दूसरे क्वार्टर में भारत ने 3 गोल करने के प्रयास किए लेकिन पाकिस्तान ने सभी प्रयास विफल कर दिए। मैच के तीसरे क्वार्टर में 42वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने गोल कर भारत की बढ़त को 2-0 दोगुना कर दिया।
पाकिस्तान की ओर से जुनैद मंजूर ने मैच के 44वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला। काफी संघर्ष के बाद तीसरे क्वार्टर में पहला गोल करने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। पाकिस्तान ने मैच में बराबरी हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया। मैच के चौथे क्वार्टर में भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने तीसरा गोल दागकर बढ़त को 3-1 कर दिया। इसके बाद मैच के अंत तक दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करती रही लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली।
पाकिस्तानी गोलकीपर का शानदार प्रदर्शन
इस मैच में पाकिस्तानी गोलकीपर अली अमजद का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उनके शानदार डिफेंस की बदौलत ही भारतीय टीम मैच में बड़ी बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। अगर अमजद हल्के पड़े होते तो भारतीय टीम पहले क्वार्टर में ही तीन गोल कर सकती थी, लेकिन उसे एक गोल से ही संतोष करना पड़ा। अमजद के कारण ही पाक टीम मैच में काफी देर तक अपनी स्थिति मजबूत रख सकी। एक तरफ अमजद ने गोल तो बचाए लेकिन पाक खिलाड़ी गोल करने में कामयाब नहीं हो जिससे पाक को नुकसान उठाना पड़ा।
टूर्नामेंट में अब तक ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
ढाका में आयोजित हो रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले मैच में साउथ कोरिया के साथ 2-2 से मैच ड्रॉ खेला था। हालांकि दूसरे मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 9-0 से हरा दिया था।
भारत-पाक 2018 में रहे थे संयुक्त विजेता
साल 2018 में मस्कट में खेले गए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में पहुंची थी। हालांकि यह मैच वर्षा से बाधित रहा था जिसके कारण फाइनल रद्द करना पड़ा था। इसके बाद दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
क्रिकेट का बदला हॉकी में पूरा
भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर भारतीयों के दिल पर लगे घाव को कुछ कम किया है। पिछले माह टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया था। उस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन खासकर बल्लेबाजी बेहद लचर रही थी। बल्लेबाजों में केवल विराट कोहली (57 रन) कुछ संघर्ष कर पाए थे और गेंदबाजी में तो हमारे गेंदबाजों ने नाक ही कटा दी थी। हमारे गेंदबाज पूरे मैच में पाकिस्तान का एक विकेट तक नहीं पे पाए थे। शुक्रवार को हॉकी में मिली जीत के बाद भारतीयों के दिल को जरूर सुकून मिला होगा।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: विवादों के बाद विदेश में मस्ती करते नजर आए विराट कोहली