1998 से 2018 तक कॉमनवेल्थ गेम्स का सफर...जानें किस साल इंडिया ने जीते कितने मेडल

Published : Aug 08, 2022, 06:44 PM ISTUpdated : Aug 09, 2022, 08:21 AM IST
1998 से 2018 तक कॉमनवेल्थ गेम्स का सफर...जानें किस साल इंडिया ने जीते कितने मेडल

सार

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 11वें व अंतिम दिन कुल 4 गोल्ड मेडल जीते हैं। इसी के साथ भारत की पदकों की कुल संख्या 61 तक पहुंच गई है। आइए जानते हैं भारत का पिछले 6 कॉमनवेल्थ गेम्स में कैसा सफर रहा है। 

Commonwealth Games. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 11वें व अंतिम दिन 4 गोल्ड मेडल जीत हैं। इसी के साथ भारत की पदकों की कुल संख्या 61 तक पहुंच गई है। आइए जानते हैं भारत का पिछले 6 कॉमनवेल्थ गेम्स में कैसा सफर रहा है। 

1998 क्वालालांपुर कॉमनवेल्थ गेम्स
1998 का कॉमनवेल्थ गेम्स क्वालालांपुर में हुआ जिसमें भारत ने कुल 25 मेडल्स जीते थे। 20वीं सदी का यह पहला कॉमनवेल्थ था जो एशियाई देश में संपन्न हुआ। इसमें भारत ने 7 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल और 8 ब्रान्ज मेडल जीते थे। 

2002 मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स
2002 में मैनचेस्टर में कॉमनवेल्थ गेम्स खेले गए जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 69 मेडल जीते थे। इसमें  30 गोल्ड, 22 सिल्वर मेडल और 17 ब्रान्ज मेडल शामिल थे। भारतीय महिला हॉकी ने तब गोल्ड मेडल जीता था। 14 गोल्ड मेडल शूटिंग में मिले थे। 11 गोल्ड वेटलिफ्टिंग में और 3 गोल्ड रेसलिंग में मिले थे।

2006 में मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 50 मेडल्स जीते थे। तब शमरेस जंग ने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रान्ज मेडल के साथ कुल 7 मेडल्स जीते थे। कुल मिलाकर भारत ने 50 मेडल जीते थे जिसमें 22 गोल्ड मेडल, 17 सिल्वर और 11 ब्रान्ज मेडल पर कब्जा किया था।

2010 कॉमनवेल्थ गेम्स नई दिल्ली
भारत को 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली थी जिसमें भारत ने सबसे ज्यादा पदक जीते थे। 2010 कॉमनवेल्थ में भारत ने 38 गोल्ड मेडल, 27 सिल्वर मेडल और 36 ब्रान्ज मेडल के साथ कुल 101 पदक जीते थे। उस साल भारत इंग्लैंड के बाद मेडल टैली में दूसरे नंबर पर था।

2014 कॉमनवेल्थ गेम्स ग्लास्गो
2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 64 पदक जीते थे। साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 56 वर्ष बाद भारत ने पहला मेडल 2014 में ही जीता था। 2014 में भारत ने 15 गोल्ड मेडल 28 सिल्वर मेडल और 18 कांस्य पदक पर कब्जा किया था।

2018 कॉमनवेल्थ ऑस्ट्रेलिया
2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 66 मेडल्स जीते थे। जिसके बाद पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर रहा था। तब भारत ने 26 गोल्ड मेडल, 20 सिल्वर मेडल और 20 ब्रान्ज मेडल जीता था। भारतीय शूटर्स, रेसलर्स और वेट लिफ्टर्स ने ज्यादा पदक जीते थे।

यह भी पढ़ें

पीवी सिंधू ने इंडिया के लिए जीता 200वां गोल्ड, ऐसा करने वाला दुनिया का 4th देश बना भारत

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा