Australia V/S Argentina: ऑस्ट्रेलिया-अर्जेंटीना के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा, 3-3 से बराबरी पर छूटा मैच

हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup 2023) में 16 जनवरी 2023 को शाम 7 बजे दिन का अंतिम मुकाबला दो विजेता टीमों के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया बनाम अर्जेंटीना (Australia vs Argentina) का यह मैच कई मायनों में शानदार रहा और फैंस ने खूब इंज्वाय किया लेकिन जीत सबसे बेहतरीन खेलने वाली टीम की हुई।
 

Australia V/S Argentina: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 16 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम अर्जेंटीना के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और 3-3 से बराबरी पर छूटा। पहले क्वार्टर से लेकर चौथे क्वार्टर तक दोनों टीमों के बीच रस्साकसी जारी रही और दोनों ही टीमों ने जीतने की भरपूर कोशिश की लेकिन मैच 3-3 से ड्रॉ हो गया और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट से संतोष करना पड़ा।

कैसा रहा पहले क्वार्टर का गेम
हॉकी वर्ल्ड कप में 16 जनवरी को पहला दिन का मुकाबला यानि चौथे दिन का कुल 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम अर्जेंटीना के बीच शुरू हुआ। पहले मिनट से ही अर्जेंटीना की टीम ने बाल पर कंट्रोल जारी रखा लेकिन मैच के 10 मिनट भी नहीं बीते थे कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहला गोल दाग दिया। पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए ऑस्ट्रेलिया के जेरेमी हायवर्ड ने पहला गोल कर दिया। पेनाल्टी के जरिए ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हो गई।

Latest Videos

दूसरे क्वार्टर में क्या हुआ
दूसरे क्वार्टर का मैच शुरू होते ही अर्जेंटीना की टीम ने गोल दाग दिया और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई। दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम हावी रही रही और कई करीबी मुकाबले में गोल नहीं होने दिया। दूसरे क्वार्टर के बाद भी दोनों के बीच 1-1 से मैच टाई रहा।

तीसरे  क्वार्टर में 2-2 से बराबरी
तीसरे क्वार्टर के दौरान दोनों टीमों ने 1-1 गोल और किए और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले स्ट्राइक किया और 1 गोल कर दिया। इसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने भी गोल कर दिया और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया। तीसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर ही रहीं।

चौथा और फाइनल क्वार्टर
चौथा क्वार्टर शुरू होते ही अर्जेंटीना की टीम ने स्ट्राइक किया और मैच का तीसरा गोल दाग दिया। चौथे और फाइनल क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम 3-2 से लीड से चुकी है। इसके बाद भी दोनों टीमें संघर्ष कर रही हैं और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं। फाइनल क्वार्टर में दोनों टीमों ने गजब का संघर्ष किया और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा गोल कर दिया। इसके बाद मुकाबला बराबरी पर रहा।ट

यह भी पढ़ें

France V/S South Africa: फ्रांस ने दर्ज की वर्ल्ड कप की पहली जीत, साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute