Belgium V/S South Korea: दुनिया की नंबर 2 टीम बेल्जियम ने साउथ कोरिया को 5-0 से रौंदा, किए ताबड़तोड़ गोल

हॉकी विश्व कप 2023 में (Hockey World Cup 2-23) 14 जनवरी को तीसरा मुकाबला विश्व की नंबर 2 टीम बेल्जियम और साउथ कोरिया के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत बेल्जियम की हुई। वर्ल्ड्स नंबर 2 बेल्जियम ने साउथ कोरिया को 5-0 से हरा दिया।
 

Manoj Kumar | Published : Jan 14, 2023 1:28 PM IST

Belgium V/S South Korea. हॉकी विश्व कप 2023 के दूसरे दिन का तीसरा मुकाबला दुनिया की नंबर दो टीम बेल्जियम बनाम साउथ कोरिया के बीच खेला गया। पहले हाफ तक तो साउथ कोरिया की टीम ने कड़ी टक्कर दी लेकिन तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम हावी हो गई और 2-0 से बढ़त ले ली। इसके बाद चौथे क्वार्टर में बेल्जियम ने कमाल का प्रदर्शन किया और एक के बाद एक कुल 3 गोल दागकर 5-0 से बढ़त बना ली। कोरिया ने बहुत कोशिश की लेकिन बेल्जियम की मबजूत टीम के आगे एक न चली और बेल्जियम ने यह मैच 5-0 से जीत लिया।

कैसा रहा पहला क्वार्टर
पहले क्वार्टर के दौरान ज्यादातर समय तक बाल बेल्जियम के कंट्रोल में ही रही। बेल्जियम के खिलाड़ी कई बार साउथ कोरिया के डी तक पहुंचे लेकिन सामने वाली टीम का डिफेंस बहुत मजबूत रहा और गोल का मौका नहीं मिला। कोरिया के गोलकीपर किम जाहेन ने एक शानदार गोल बचाया। बेल्जियम के खिलाड़ियों की ऐसी कई कोशिशें फेल हुईं क्योंकि कोरिया का डिफेंस बेहद मजबूत रहा।

दूसरे क्वार्टर का गेम कैसा
गेम के दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन लॉक लुपर्ट गोल नहीं कर पाए। इस दौरान कुछ और मौके मिले लेकिन कोई भी इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाया। पहले हाफ तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं और मुकाबला 0-0 पर ही रहा। मैच में कोरिया और बेल्जियम के बीच करारी टक्कर देखने को मिली और दोनों की टीमों के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज मूव्स बनाए।

तीसरे क्वार्टर में पहला गोल
बेल्जियम बनाम साउथ कोरिया के बीच मैच में पहला गोल तीसरे क्वार्टर में आया। बेल्जियम के एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने शानदार गोल किया जिसे कोरियाई गोलकीपर नहीं रोक पाया और बेल्जियम ने 1-0 की लीड ले ली। इसके बाद भी बेल्जियम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे उसे गोल में तब्दील में नहीं कर पाए। कोरिया ने भी कई अटैक किए लेकिन गोल नहीं हो पाया है। कोरिया को पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन गोल नहीं हो पाया। इसके बाद बेल्जियम की टीम ने कई काउंटर अटैक किए लेकिन गोल नहीं हो पाया। तीसरे क्वार्टर के बाद भी स्कोर 2-0 रहा।

चौथे क्वार्टर में 5-0 से जीता बेल्जियम
चौथे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम साउथ कोरिया पर हावी हो गई और वान अबेल ने टीम के लिए तीसरा गोल दाग दिया। इसके बाद सेबेस्टियन डोकर ने चौथा गोल किया और बेल्जियम को 4-0 से आगे कर दिया। कुछ ही देर के बाद आर्थर डी स्लूवर ने टीम के लिए 5वां गोल दाग दिया और बेल्जियम को 5-0 से आगे कर दिया। यह मुकाबला बेल्जियम ने 5-0 से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup2023: FIH ने लगाई मुहर- 'दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी एरेना है बिरसा मुंडा स्टेडियम'
 

 

Share this article
click me!