हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup) में 17 जनवरी 2023 को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच शाम 5 बजे दक्षिण कोरिया बनाम जापान (South Korea vs Japan) के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच शाम 7 बजे जर्मनी और बेल्जियम (Germany vs Belgium) के बीच खेला जाएगा। इन चारों टीमों में दो टीमें वर्ल्ड कप का पहला मैच हार चुकी हैं।
Hockey World Cup 2023. हॉकी वर्ल्ड कप में 17 जनवरी को कुल दो मुकाबले खेले जाएंगे और चार टीमों की किस्मत का ताला खुलेगा। अब किसके खाते में जीत मिलती है और कौन हारता है, यह मैच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इन चार टीमों में से दो के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। क्योंकि वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले हारने के बाद इन टीमों पर बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं बेल्जियम और जर्मनी की टीमें अपना पहला मैच जीतकर कंफर्टेबल पोजीशन में हैं। दोनों टीमें यह मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल की रेस में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी।
शाम 5 बजे- साउथ कोरिया बनाम जापान
हॉकी वर्ल्ड कप में 17 जनवरी को पहला मैच साउथ कोरिया बनाम जापान के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले हार चुकी हैं और दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला होगा। यहां जो भी टीम हारेगी, उसका वर्ल्ड कप का सफर लगभग खत्म हो जाएगा। वर्ल्ड कप के पहले मैच में बेल्जियम की टीम ने साउथ कोरिया को 5-0 से बड़ी शिकस्त दी थी। वहीं जर्मनी और जापान के बीच खेला गया मुकाबला भी जर्मनी की टीम ने जीता था और जापान को 3-0 से हरा दिया था। यहां से दोनों टीमों के लिए आगे का सफर काफी कठिन हो गया है। इसलिए इस कांटे की टक्कर में दोनों ही टीमें जीत के लिए खेलेंगी।
शाम 7 बजे- जर्मनी बनाम बेल्जियम
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 17 जनवरी को दूसरा मुकाबला शाम 7 बजे जर्मनी और बेल्जियम की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला जीतकर कंफर्टेबल पोजीशन में हैं और वे यह मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल की राह आसान करना चाहेंगी। बेल्जियम की टीम दुनिया की दूसरे नंबर की टीम है और पहले मैच में उन्होंने कोरिया को 5-0 से हराकर यह साबित भी किया था। बेल्जियम की टीम का अटैक जितना कारगर है, उतना ही उनका डिफेंस मजबूत है। ऐसे में जर्मनी के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा। दूसरी तरफ जर्मनी की टीम का डिफेंस काफी मजबूत है और यही कारण है कि जापान की टीम उनके खिलाफ 1 भी गोल नहीं कर पाई थी। जर्मनी ने पहले मैच में जापान को 3-0 से हराया था। दोनों के लिए यह मैच काफी कठिन होने वाला है लेकिन फैंस के लिए रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें