Hockey World Cup 2023: स्पेन से भिड़ेगी वेल्स की टीम और भारत को टक्कर देगा इंग्लैंड, जानें कब-कहां देखें मैच

हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में रविवार यानि 15 जनवरी का दिन बेहद महत्वपू्र्ण है क्योंकि भारत का मुकाबला मजबूत इंग्लैंड (India vs England) से होने वाला है। संडे का दिन है और छुट्टियां भी हैं तो उम्मीद है कि स्टेडियम में दर्शकों की अच्छी-खासी संख्या होगी। भारत और इंग्लैंड दोनों ही अपने पहले मुकाबले जीत चुके हैं।
 

Hockey World Cup 2023. हॉकी विश्व कप 2023 में 15 जनवरी 2023 को भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा। इससे पहले स्पेन और वेल्स की टीमों के बीच मुकाबला होगा। जहां तक भारत और इंग्लैंड की बात है तो भारत ने पहले मैच में स्पेन को हराकर जीत के साथ विश्व कप का आगाज किया है। वहीं इंग्लैंड ने भी वेल्स को पहले मैच में शिकस्त दी है और जीत के साथ शुरूआत की है। वहीं स्पेन और वेल्स की टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इस मुकाबले में जीत के साथ ग्रुप में लाइव बने रहे की कोशिश करेंगी। 

पहला मैच स्पेन बनाम वेल्स
हॉकी विश्व कप 2023 में 15 जनवरी को कुल दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच स्पेन और वेल्स के बीच होगा और यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा। वेल्स की टीम का यह पहला वर्ल्ड कप है और टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जिस तरह का कमिटमेंट वेल्स ने दिखाया, वह किसी भी टी को दिक्कत में डाल सकती है। दूसरी तरफ स्पेन की टीम होगी जिनका पहला मैच भारत के साथ था और भारत ने वह मैच 2-0 से जीत लिया था। स्पेन के खिलाफ भारत के रोहिदास और हार्दिक सिंह ने गोल किए थे। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा क्योंकि यह मैच जो भी टीम हारेगी उसका विश्व कप का आगे का सफर खतरे में पड़ जाएगा।

Latest Videos

कब-कब हैं  मुकाबले

भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में रविवार शाम 7 बजे भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। एक तरफ जहां इंग्लैंड ने वेल्स को हराकर विश्व कप की शुरूआत जीत के साथ की है, वहीं भारत ने भी स्पेन को 2-0 से हराकर विनिंग नोट के साथ वर्ल्ड कप का आगाज किया है। इससे पहले दोनों टीमों की भिड़ंत कॉमनवेल्थ गेम्स में हुई थी, जहां भारत बनाम इंग्लैंड के बीच का मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहा था। एफआईएच प्रो लीग के पहले चरण में दोनों के बीच 3-3 से मैच ड्रॉ हुआ था। इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने 4-3 से इंग्लैंड को हरा दिया था। हालांकि यह मंच विश्व कप का है और दोनों ही टीमें विनर बनने का सपना लेकर मैदान में उतरने वाली हैं।

कब और कहां देखें मुकाबले- भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। हॉकी वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग के लिए वॉच टू हॉकी ऐप और वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें

Belgium V/S South Korea: दुनिया की नंबर 2 टीम बेल्जियम ने साउथ कोरिया को 5-0 से रौंदा, किए ताबड़तोड़ गोल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM