40 साल बाद IOC सत्र की मेजबानी करेगा भारत, नीता अंबानी ने कहा, "ओलंपिक मेजबानी करना हमारा लक्ष्य"

भारतीय खेलों (Indian Sports) के लिहाज से शनिवार का दिन एतिहासिक रहा। भारत ने अगले इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सत्र (International Olympic Committee session) की मेजबानी के लिए बोली जीत ली है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय खेलों (Indian Sports) के लिहाज से शनिवार का दिन एतिहासिक रहा। भारत ने अगले इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सत्र (International Olympic Committee session) की मेजबानी के लिए बोली जीत ली है। बीते चालीस वर्षों में यह पहला मौका होगा जब आईओसी का सत्र भारत में आयोजित होगा। आईओसी का 139वां सत्र साल 2023 में प्रस्तावित है जिसकी बोली शनिवार को भारत ने जीती है। भारत में इसका आयोजन मुंबई में होगा। 

ओलंपिक मेजबानी हासिल करने की दिशा में बड़ा कदम 

Latest Videos

इस खास उपलब्धि को हासिल करने में आईओसी की सदस्य नीता अंबानी की बढ़ी भूमिका रही। नीता अंबानी ने ही इस भारतीय दल का नेतृत्व किया। ओलंपिक सत्र के भारत में आयोजित  होने को खेलों के लिहाज से बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही यह ओलंपिक की मेजबानी की दिशा में पहला बड़ा कदम हो सकता है। यह एक ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि भारत ने 1983 में पिछली बार नई दिल्ली में आईओसी सत्र की मेजबानी की थी। पिछले चालीस वर्षों से भारत ने आईओसी सत्र की मेजबानी नहीं की है। 

यह भी पढ़ें: T20 में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा देश बना भारत, वर्ल्ड चैंपियन AUS समेत कई बड़ी टीमें हमसे पीछे

बोली जीतने में इन लोगों का रहा बड़ा योगदान 

आईओसी सत्र की बोली हासिल करने भारतीय प्रतिनिधि मंडल के जोरदार प्रजेंटेशन की बड़ी भूमिका रही। भारतीय दल में आईओसी सदस्य नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर बत्रा, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (बीजिंग 2008, शूटिंग) अभिनव बिंद्रा शामिल रहे। 

नीता अंबानी ने क्या कहा...

आईओसी में अपनी प्रस्तुति के दौरान नीता अंबानी ने कहा, "भविष्य में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना हमारी महत्वाकांक्षा है। मैं वास्तव में विश्वास करती हूं कि भारत ओलंपिक आयोजन के साथ कुछ खास बनाने की कगार पर है। भारत के प्रस्ताव का एक हिस्सा आईओसी सत्र की मेजबानी के साथ-साथ स्थानीय समुदायों के लिए विशिष्ट खेल विकास कार्यक्रम भी है।" 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: विंडीज के खिलाफ 5 साल से अजेय है Team India,लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती,देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा

बोली जीतने के बाद नीता अंबानी ने कहा, "भारत को आईओसी सत्र के लिए मेजबानी का अधिकार मिलना भारत में ओलंपिक की मेजबानी करने की दिशा में पहला कदम हो सकता है। हमें इस उपपब्धि की अहमियत को समझना होगा।" 

 

 

अभिनव बिंद्रा ने जताई खुशी 

आईसीसी सत्र की मेजबानी मिलने पर पूर्व ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "2020 का ओलंपिक भारत के लिए ऐतिहासिक था। आज हमने इसे और ऐतिहासिक बना दिया है, क्योंकि मुंबई को 2023 के आईओसी सत्र के मेजबान के रूप में घोषित किया गया है। श्रीमती नीता अंबानी और डॉ. नरिंदर बत्रा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होने पर गर्व है।" 

मई-जून से शुरू होगी बैठकें 

भारत में आईओसी सत्र और संबंधित बैठकें मई-जून 2023 में होंगी। 2030 शीतकालीन ओलंपिक के लिए मेजबान देश का चुनाव और 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए खेल कार्यक्रम तय करना इस सत्र के एजेंडे में होने की संभावना है। 

"

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: विराट कोहली ने दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जबाव, फिफ्टी जमाने के बाद कह दी ये बड़ी बात

IND vs WI: वेंकटेश अय्यर ने एक ही गेंद पर दो बार मारा शॉट, तितर-बितर हो गया भारतीय खेमा, देखें रोचक वीडियो

IND vs WI 2nd T20: हाई वोल्टेज मुकाबले की वो आखिरी 6 गेंदें, प्लेयर्स से लेकर फैंस की रुक गई थी धड़कन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा