World U-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: मिक्स्ड 4x400m रिले में भारतीय टीम ने बनाया एशियाई रिकॉर्ड, सिल्वर मेडल जीता

कोलंबिया में चल रहे विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारतीय मिश्रित चार गुणा 400 रिले टीम ने एशियाई जूनियर रिकॉर्ड बनाया है। विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया ने यूएसए को कड़ी टक्कर दी और सिल्वर कर कब्जा किया है।

कैली(कोलंबिया). यहां चल रहे विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप ( World U-20 Athletics Championships) में भारतीय मिश्रित चार गुणा 400 रिले टीम ने एशियाई जूनियर रिकॉर्ड बनाया है। विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में  बुधवार को टीम इंडिया ने यूएसए को कड़ी टक्कर दी और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। इससे पहले बराथ श्रीधर, प्रिया मोहन, कपिल और रूपल चौधरी की भारतीय चौकड़ी ने सोमवार को हीट नंबर तीन में तीन मिनट 19.62 सेकंड का समय लेकर नया रिकॉर्ड बनाया। इस तरह भारतीय टीम दूसरी पोजिशन पर रही। अमेरिका तीन मिनट 18.65 सेकंड के साथ पहले स्थान पर रहा। फाइनल बुधवार(3 अगस्त) को भारतीय समयानुसार सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर खेला गया।

Latest Videos

जानिए कैसा रहा था खेल
अमेरिका के बाद भारत तीन हीट में कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर रहा, जिसने 3:18.65 सेकेंड के चैंपियनशिप रिकॉर्ड समय के साथ हीट नंबर 2 जीता था। भारत ने 2021 में केन्या के नैरोबी में पिछले सीजन में मिश्रित 4x400 मीटर रिले में कांस्य पदक जीता था, जहां पहली बार इस आयोजन की शुरुआत की गई थी। रूपल चौकड़ी का एकमात्र नया सदस्य है, जिसने पिछले साल कांस्य पदक जीता था जबकि श्रीधर, प्रिया और कपिल उस टीम में थे।

मंगलवार को रूपल और प्रिया ने पहले दौर की हीट में दमदार प्रदर्शन के बाद 400 मीटर के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। रूपल ने 52.50 सेकेंड में हीट जीती, जबकि प्रिया ने 52.56 सेकेंड के साथ हीट नंबर 5 में दूसरा स्थान हासिल किया था। रूपल पांच हीट में दूसरे और प्रिया चौथे स्थान पर रही थीं। प्रिया 2021 में नैरोबी में पिछले सीजन में 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रही थीं।

15 वर्षीय आशाकिरन बारला ने महिलाओं की 800 मीटर सेमीफाइनल में जगह बनाई और पांच हीट में से प्रत्येक में चार स्वचालित क्वालीफायर के बाहर चार सबसे तेज धावकों में से एक के रूप में जगह बनाई। उसने हीट नंबर 1 में छठे स्थान पर रहने के लिए 2:09.01 सेकेंड का समय लिया। संयम संजय 18.36 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ शॉट पुट क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 13वें स्थान पर रहे और फाइनल में सिर्फ 0.01 मीटर से चूक गए। अन्य भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी सावन 18.31 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ 15वें स्थान पर रहे।

अमन खोखर हीट नंबर 8 में सातवें और कुल मिलाकर 10.84 सेकेंड के समय के साथ 48वें स्थान पर रहकर 100 मीटर डैश सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके थे। अर्जुन वास्कले पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में हीट नंबर एक में सातवें और कुल मिलाकर 3:51.10 सेकेंड के समय के साथ 26वें स्थान पर रहने के बाद आगे बढ़ने में विफल रहे।

यह भी पढ़ें
चेस ओलंपियाड 2022: भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का दबदबा जारी, उजबेकिस्तान ने अमेरिका को हराकर किया बड़ा उलटफेर
कांस्य जीतकर चमका बनारस का लाल, कभी पैदल जाता था प्रैक्टिस करने-अब बुलंदियों पर है सितारा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका