रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगा एक और बड़ा झटका, अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में हो रही किरकिरी

अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ ने अपने बयान में कहा, "इंटरनेशनल जूडो महासंघ यह घोषणा करता है कि मिस्टर व्लादिमीर पुतिन और मिस्टर अर्कडी रोटेनबर्ग को इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन में सभी पदों से हटा दिया गया है।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russian-Ukrain War) का सोमवार को 12वां दिन है। ताजा हालातों को देखते हुए इस युद्ध के परिणाम के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि इस युद्ध के चलते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। अब व्लादिमीर पुतिन और अर्कडी रोटेनबर्ग को अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ (International Judo Federation) ने अपने सभी पदों से हटा दिया है। जूडो महासंघ ने सोमवार को इस बार में बयान जारी किया। 

अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ ने अपने बयान में कहा, "इंटरनेशनल जूडो महासंघ यह घोषणा करता है कि मिस्टर व्लादिमीर पुतिन और मिस्टर अर्कडी रोटेनबर्ग को इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन में सभी पदों से हटा दिया गया है।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: अपने देश की अस्मत बचाने बंदूक लेकर दुश्मनों के खिलाफ उतरा पूर्व बॉक्सर और मेयर

इससे पूर्व गत 27 फरवरी को व्लादिमीर पुतिन को अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ के मानद अध्यक्ष और राजदूत के पद से भी निलंबित कर दिया गया था। रूसी राष्ट्रपति ने 24 फरवरी को डोनबास क्षेत्र में लोगों की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा का हवाला देते हुए यूक्रेन पर विशेष सैन्य अभियान का आदेश दिया था। 

कई देश रूस की नीतियों के खिलाफ 

इससे पहले पुतिन ने यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों डोनेट्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र संस्थाओं के रूप में मान्यता दी थी। हाल की कार्रवाइयों को लेकर रूस को विशेष रूप से पश्चिमी देशों से भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी सहित कई देशों ने रूस पर नए सिरे से कई सारे प्रतिबंध लगाए हैं। हालांकि इस प्रतिबंधों का रूस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और वह यूक्रेन को पूरी तरह से तबाह और बर्बाद करने पर तुला हुआ है। 

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: इस देश ने दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रूस के खिलाफ खेलने से किया इनकार

एथलीट्स को उठाना पड़ रहा है नुकसान 

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बाद से ही पूरी दुनिया में रूस का विरोध हो रहा है। राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के चलते छेड़े गए इस युद्ध का नुकसान यूक्रेन की जनता को तो उठाना पड़ ही रहा है, अब इसकी चपेट में अन्य लोग भी आ रहे हैं। रूसी सरकार की गलत नीतियों का भुगतान उनके एथलीटों को चुकाना पड़ सकता है।  

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति रूस के खिलाफ खुलकर सामने आ गया है। आईओए ने अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघों और खेल आयोजनों के आयोजकों से कहा है कि वे यूक्रेन पर हमले के कारण अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रूसी और बेलारूसी एथलीटों को भाग ने लेने दे। 

यह भी पढ़ें: 

Russia vs Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन को अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ के अध्यक्ष पद से किया गया निलंबित

टेनिस में रूसी खिलाड़ी की सर्जिकल स्ट्राइक, नोवाक जोकोविच की बादशाहत खत्म कर बना नंबर 1

Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
अमित शाह के साथ बैठक और एकनाथ शिंदे ने CM के बदले मांगा ये बङा पद । Maharashtra New CM
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब