ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप: भारत की महिला 25 मीटर पिस्टल टीम ने जीता गोल्ड

Published : Oct 07, 2021, 09:37 AM IST
ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप: भारत की महिला 25 मीटर पिस्टल टीम ने जीता गोल्ड

सार

मनु भाकर, नाम्या कपूर और रिदम सांगवान की जोड़ी ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में अमेरिका की टीम को 16-4 से हराकर चैंपियन बनी। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला 25 मीटर पिस्टल टीम ने पेरू के लीमा में चल रही ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (ISSF Junior World Championship) में गोल्ड मेडल जीता। मनु भाकर, रिदम सांगवान और नाम्या कपूर ने अमेरिका के एब्बी रसेल लीवरेट, केलीन मॉर्गन एबेलन और एडा क्लाउडिया कोरखिन को 16-4 से हराया। इस जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में मनु भाकर अब तक इस तीन गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। इसके साथ ही आदर्श सिंह ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन्स इवेंट में भी रजत पदक जीता।

इससे पहले सोमवार को 14 वर्षीय नाम्या ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में ये गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने भारत की स्टार निशानेबाज और टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी मनु भाकर को पीछे छोड़ इस गोल्ड पर कब्जा जमाया। वहीं, ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने जूनियर पुरुषों की 50 मीटर राइफल में गोल्ड जीता है। 

ISSF जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत इस समय टॉप पोजिशन पर बना हुआ है। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट 19 मेडल अपने नाम किए हैं। टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला इवेंट है। यहां 32 देशों के 370 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढे़ं- IPL 2021, CSK vs PBKS: आमने-सामने होंगे 2 किंग्स, पंजाब के लिए जीतना बहुत अहम

चक दें गर्ल से पहले इस लड़की को डेट करता था ये दिग्गज बॉलर, फिर इस तरह राजकुमारी के प्यार में हुए क्लीन बोल्ड

जीवा हो या वामिका...अपनी बेटियों को लक्ष्मी स्वरूप मानते हैं धोनी से लेकर भज्जी तक ये खिलाड़ी

PREV

Recommended Stories

Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार
फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!