हैदराबाद एनकाउंटर पर ज्वाला गुट्टा ने पूछा सवाल, क्या हर आरोपी के साथ होगा यही व्यवहार ?

एनकाउंटर के बाद भारत की बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने इस एनकाउंटर को लेकर सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या इससे रेप रुक जाएंगे। गुट्टा के अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए पुलिस के काम की तारीफ की थी। 
 

नई दिल्ली. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपी पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए। पुलिस सभी आरोपियों को घटना स्थल पर अपराध का रिक्रिएशन करने के लिए ले गई थी, लेकिन आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस को भी नुकसान पहुंचाना चाहा, जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर के बाद भारत की बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने इस एनकाउंटर को लेकर सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या इससे रेप रुक जाएंगे। गुट्टा के अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए पुलिस के काम की तारीफ की थी। 

चारो आरोपियों के एनकाउंटर की बात सामने आने के बाद जहां लोग पुलिस को धन्यवाद कह रहे थे और एनकाउंटर का जश्न मना रहे थे, उसी एनकाउंटर के बाद गुट्टा ने सवाल करते हुए कहा कि क्या इस एनकाउंटर से रेप रुक जाएंगे? और क्या सभी आरोपियों के साथ ऐसा ही व्यवहार होगा भले ही उसकी सामाजिक स्थिति कुछ भी हो।   

Latest Videos

हरभजन से पहले भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। साइना ने इस एनकाउंटर को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया। साइना के अलावा भी कई बड़ी हस्तियों ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। देश के अधिकतर लोगों ने इम मामले पर पुलिस का समर्थन किया है। हाालांकि, कई राजनेताओं ने इस मामले को लेकर चिंता भी जाहिर की है। नेताओं का कहना है कि कानून व्यवस्था से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है, यह देश के हित में नहीं है। 

ये है पूरा मामला 
हैदराबाद में 27 नवंबर को वेटनरी डॉक्टर के साथ 4 आरोपियों ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। जिसमें पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जो कोर्ट के आदेश पर पुलिस रिमांड पर थे। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। इस बीच गुरुवार और शुक्रवार की दरिमायनी रात घटना के रिक्रिएशन के लिए पुलिस आरोपियों को घटना स्थल पर ले गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने भागने की कोशिश करते हुए हमला कर दिया। जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने आरोपियों का एकाउंटर कर दिया।    

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts