गोवा को हराकर कोलकाता पहले पायदान पर बरकरार, दूसरे नंबर की टीम से 11 अंकों की बनाई बढ़त

Published : Feb 23, 2020, 12:00 AM IST
गोवा को हराकर कोलकाता पहले पायदान पर बरकरार, दूसरे नंबर की टीम से 11 अंकों की बनाई बढ़त

सार

कोलकाता का मशहूर क्लब मोहन बागान शनिवार को यहां हीरो आई लीग फुटबाल मुकाबले में चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा को 3-0 से शिकस्त देकर अपने दूसरे खिताब के करीब पहुंच गया है।

मडगांव. कोलकाता का मशहूर क्लब मोहन बागान शनिवार को यहां हीरो आई लीग फुटबाल मुकाबले में चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा को 3-0 से शिकस्त देकर अपने दूसरे खिताब के करीब पहुंच गया है। ला लिगा और सेनेगल के स्ट्राइकर पापा बाबाकार दियावारा ने छठे मिनट में गोल कर शुरूआत की।

इसके बाद उसके लिये वी पी सुहेर ने 51वें और ताजिक कोमरोन तुर्सुनोव ने 58वें मिनट में गोल किया।

कोलकाता की टीम के अब 13 मैचों में 32 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रही पंजाब एफसी से पूरे 11 अंक ऊपर है। वहीं चर्चिल ब्रदर्स की टीम 12 मैचों में 19 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा