FIFA World Cup Final: क्या दर्द के साथ फाइनल खेलेंगे मेसी? जानें कैसी है अर्जेंटीना के स्टार की चोट

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा लेकिन इससे पहले एक खबर ने फैंस को मायूस कर दिया है। दरअसल, अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबालर लियोनेस मेसी (Lionel Messi) चोटिल हो गए हैं और उनके फाइनल खेलने पर सस्पेंस है।
 

Manoj Kumar | Published : Dec 17, 2022 6:37 AM IST / Updated: Dec 17 2022, 12:08 PM IST

Lionel Messi Injury Update. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल की घड़ी जितनी नजदीक आती जा रही है, उतनी ही फैंस की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं। फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाना है। हालांकि इससे पहले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की चोट ने फैंस की बेसब्री को और बढ़ा दिया है। हम आपको बता रहे हैं कैसी है मेसी की चोट और उनके फाइनल खेलने की संभावनाएं कितनी हैं।

कैसी है मेसी की चोट
अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबालर मेसी की चोट को लेकर अभी तक कोई फाइनल डिसीजन सामने नहीं आया है और अर्जेंटीना के खेमे में इसे लेकर काफी हलचल भी है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह तय है कि मेसी फाइनल मैच जरूर खेलेंगे क्योंकि यह उनका सपना है और वे हर हाल में अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाना चाहते हैं। मेसी ने 16 दिसंबर की ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया लेकिन वे रविवार को इतिहास बनाने के लिए मैदान पर जरूर उतरेंगे। अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी के फैंस भी यही दुआ कर रहे हैं कि वे रविवार के मैच में फिर से मैच विनर बनकर उभरें।

Latest Videos

वर्ल्ड कप ट्रॉफी है सपना
लियोनेल मेसी का यह अंतिम फीफा विश्वकप है और वे चाहते हैं कि चैंपियंस की ट्रॉफी के साथ वे अंतिम वर्ल्ड कप से लौटें। 2014 में अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें जर्मनी ने जीत दर्ज की थी। जबकि 2018 में फ्रांस ने विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। फ्रांस की टीम में कलियन एमबापे स्टार खिलाड़ी हैं और वे गोल्डेन बूट के भी हकदार हैं। वहीं लियोनेल मेसी भी गोल्डेन बूट की रेस में बने हुए हैं। जो भी खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में बेहतर गोल करेगा वह गोल्डेन बूट का विनर होगा। इतना ही नहीं दोनों टीमें भी इन दो खिलाड़ियों के दम पर विश्व चैंपियन बनने का ख्वाब पूरा करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup: जानें लियोनेल मेसी के शरीर पर बने 18 टैटू का रहस्य?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts