FIFA World Cup Final: क्या दर्द के साथ फाइनल खेलेंगे मेसी? जानें कैसी है अर्जेंटीना के स्टार की चोट

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा लेकिन इससे पहले एक खबर ने फैंस को मायूस कर दिया है। दरअसल, अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबालर लियोनेस मेसी (Lionel Messi) चोटिल हो गए हैं और उनके फाइनल खेलने पर सस्पेंस है।
 

Lionel Messi Injury Update. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल की घड़ी जितनी नजदीक आती जा रही है, उतनी ही फैंस की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं। फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाना है। हालांकि इससे पहले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की चोट ने फैंस की बेसब्री को और बढ़ा दिया है। हम आपको बता रहे हैं कैसी है मेसी की चोट और उनके फाइनल खेलने की संभावनाएं कितनी हैं।

कैसी है मेसी की चोट
अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबालर मेसी की चोट को लेकर अभी तक कोई फाइनल डिसीजन सामने नहीं आया है और अर्जेंटीना के खेमे में इसे लेकर काफी हलचल भी है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह तय है कि मेसी फाइनल मैच जरूर खेलेंगे क्योंकि यह उनका सपना है और वे हर हाल में अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाना चाहते हैं। मेसी ने 16 दिसंबर की ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया लेकिन वे रविवार को इतिहास बनाने के लिए मैदान पर जरूर उतरेंगे। अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी के फैंस भी यही दुआ कर रहे हैं कि वे रविवार के मैच में फिर से मैच विनर बनकर उभरें।

Latest Videos

वर्ल्ड कप ट्रॉफी है सपना
लियोनेल मेसी का यह अंतिम फीफा विश्वकप है और वे चाहते हैं कि चैंपियंस की ट्रॉफी के साथ वे अंतिम वर्ल्ड कप से लौटें। 2014 में अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें जर्मनी ने जीत दर्ज की थी। जबकि 2018 में फ्रांस ने विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। फ्रांस की टीम में कलियन एमबापे स्टार खिलाड़ी हैं और वे गोल्डेन बूट के भी हकदार हैं। वहीं लियोनेल मेसी भी गोल्डेन बूट की रेस में बने हुए हैं। जो भी खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में बेहतर गोल करेगा वह गोल्डेन बूट का विनर होगा। इतना ही नहीं दोनों टीमें भी इन दो खिलाड़ियों के दम पर विश्व चैंपियन बनने का ख्वाब पूरा करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup: जानें लियोनेल मेसी के शरीर पर बने 18 टैटू का रहस्य?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News