मीराबाई चानू से लेकर विराट कोहली तक...इन खेल हस्तियों ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 72वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। हर क्षेत्र के दिग्गजों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। खेल की दुनिया में भी बड़ी हस्तियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। 
 

PM Narendra Modi Birthday. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। खेल की दुनिया की बड़ी हस्तियों ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने कहा कि पीएम मोदी देश की इतने वर्षों से सेवा कर रहे हैं। वहीं क्रिकेटर मिताली राज ने ट्वीट किया कि पीएम की लीडरशिप और क्वालिटी ऐसी है कि वे लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। वहीं क्रिकेटर विराट कोहली सहित तमाम खेल हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। 

पीएम मोदी का 72वां जन्मदिन
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 जन्मदिन है और सोशल मीडिया पर पीएम को बधाई देनें वालों का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर कोई प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई देने से पीछे नहीं हट रहा है। खेल की दुनिया में भी प्रधानमंत्री के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। यही कारण है तमाम खेल हस्तियों ने पीएम को अपने ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर बधाई दी है। 

इन हस्तियों ने दी है बधाई
क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाले पूर्व बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर ने पीएम को ट्वीट कर बधाई दी है। वहीं विराट कोहली, मीराबाई चानू, मिताली राज, सुरेश रैना, युवराज सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं और अपने ही अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की है। अभी भी तमाम क्रिकेटर, फुटबॉल और हॉकी प्लेयर्स पीएम मोदी को बधाईयां दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

कूनो नेशनल पार्क में चीता ने PM मोदी से मिलाई आंखें, मानों पूछ रहा हो- कहां ले आए आप?
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!