Neeraj Chopra का नफरत फैलाने वालों को संदेश, कृपया मेरे कमेंट्स का प्रयोग निजी स्वार्थ या प्रचार के लिए न करें

नीरज चोपड़ा ने पुरुषों के भाला फेंक के फाइनल में 87.03 मीटर के थ्रो के साथ शुरुआत की। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में इसे बेहतर कर 87.58 मीटर कर दिया। अपने चौथे और पांचवें प्रयास में दो फाउल थ्रो के बावजूद, चोपड़ा ने इतिहास रच दिया।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने नफरत फैलान के लिए उनका सहारा लेने वालों को जमकर लताड़ा है। उन्होंने अपने भाले के साथ पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम के घूमने की घटना को गलत तरीके से पेश किए जाने पर बयान जारी किया है कि निहित स्वार्थ व प्रचार के लिए कृपया मेरे नाम या उनसे जुड़ी किसी चीज का इस्तेमाल न किया जाए।  

यह है पूरा मामला

Latest Videos

एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने बताया था कि वह फाइनल (ओलंपिक में) की शुरुआत में अपने भाले को तलाश रहे थे लेकिन वह मिल नहीं रहा था। अचानक देखा कि पाकिस्तान का खिलाड़ी अरशद नदीम मेरे भाले के साथ घूम रहा था। फिर मैंने उससे कहा, ‘भाई यह भाला मुझे दे दो, यह मेरा भाला है। मुझे इसको फेंकना है‘। उसने मुझे वापस दे दिया। नीरज ने यह सामान्य बात इंटरव्यू में बताई थी। 

सामान्य बात को नफरती लोगों ने कहानी रच डाली

लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान कनेक्शन और साजिश को कुछ नफरती लोगों ने खोज लिया। नफरती लोगों ने हद पार करते हुए नदीम द्वारा भाले के साथ छेड़छाड़, इंडियन खिलाड़ी के साथ साजिश तक की कहानी रच डाली। जब पूरी सोशल मीडिया नफरती टिप्पणियों से पट गया और खेल भावना आहत होने लगी तो नीरज चोपड़ा ने गुस्से में नफरत फैलाने वालों को कड़ा संदेश दिया है। 

 

चोपड़ा बोलेः कृपया नफरत फैलाना बंद कीजिए

चोपड़ा ने इस मुद्दे के बारे में अपनी बात कहने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया। ट्वीट किया कि, मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि कृपया मुझे और मेरी टिप्पणियों को अपने निहित स्वार्थों और प्रचार के माध्यम के रूप में उपयोग न करें। खेल हमें एक साथ रहना और एक होना सिखाते हैं। मेरी हालिया टिप्पणियों पर जनता की कुछ प्रतिक्रियाओं को देखकर मैं बेहद निराश हूं। 

आगे ट्वीट किया, ‘मैं एक मुद्दे के बारे में बात करना चाहता हूं ... हाल ही में एक साक्षात्कार में, मैंने इस बारे में बात की थी कि कैसे मैंने पाकिस्तान के अरशद नदीम से टोक्यो ओलंपिक फाइनल में फेंक से पहले अपना भाला लिया था। अब, यह बिना किसी कारण के एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। भाला फेंकने वाले किसी भी घटना से पहले अपने व्यक्तिगत भाला एक स्थान पर रखते हैं और सभी एथलीट उनका उपयोग कर सकते हैं ... यह एक नियम है। तो जाहिर है, मेरे भाले से तैयारी करना उनके लिए गलत नहीं था।

चोपड़ा ने आगे ट्वीट किया, ‘मुझे यह जानकर दुख हुआ कि लोग मेरे नाम के पीछे इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। खेल एक ऐसी चीज है जो हमें एक साथ चलना सिखाती है और सभी भाला फेंकने वाले परस्पर सम्मान और प्यार साझा करते हैं। इसलिए, कृपया आहत करने वाली बातें न कहें।’

यह भी पढ़ें: 

कांग्रेस की नवजोत सिद्दू से दो टूकः सलाहकारों को बर्खास्त करें या हम खुद करेंगे

रमन सरकार के चहेते आईपीएस गुरजिंदर पाल की गिरफ्तारी पर रोक, CJI की यह टिप्पणी है नजीर

DRDO ने अब भारत में ही तैयार कर ली 'वो' टेक्नोलॉजी, जो मिसाइलों के हमले से Fighter Planes को बचाएगी

Taliban की आतंकी गतिविधियों का जवाब देने और अपनी सीमाओं की रक्षा में हम सक्षमः CDS बिपिन रावत

Share this article
click me!

Latest Videos

काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला