बैडमिंटन में मिला भारत को गोल्ड के साथ ब्रॉन्ज, पीएम मोदी ने प्रमोद भगत और मनोज सरकार को फोन कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन  में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रमोद भगत को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा- “प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीता है। 

नई दिल्ली. टोक्यो पैरालंपिक 2020 भारत के प्रमोद भगत (Promod Bhagat) ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 (badminton men's singles SL3) में गोल्ड मेडल जीता और दूसरे बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 मैच में मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पदक जीतने वाले दोनों खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने बधाई दी और टेलीफोन में बात भी की।

 

Latest Videos

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन  में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रमोद भगत को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा- “प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीता है। वे एक चैंपियन हैं, जिनकी सफलता लाखों लोगों को प्रेरित करेगी। उन्होंने उल्लेखनीय सहनशीलता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। बैडमिंटन में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई। भविष्य के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मनोज सरकार को ट्वीट कर  बधाई दी है। उन्होंने कहा-  मनोज के शानदार प्रदर्शन से अत्यधिक प्रसन्न हूं। बैडमिंटन में प्रतिष्ठित कांस्य पदक स्वदेश लाने के लिए उन्हें बधाई। आने वाले समय के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

फोन में भी की बात
पीएम मोदी ने प्रमोद भगत और मनोज सरकार को फोन किया और पैरा-ओलंपिक में ऐतिहासिक पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि भारतीय एथलीट विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की भावना उल्लेखनीय है।

इसे भी पढे़ं-  शानदार शनिवार: भारत के खाते में आए 2 और मेडल, बैडमिंटन में Promod को मिला गोल्ड, तो Manoj Sarkar ने जीता कांसा

भारत जीत चुका है चार गोल्ड
टोक्यो ओलंपिक में भारत अभी तक चार गोल्ड मेड जीत चुका है। इससे पहले शनिवार को  को मनीष नरवाल ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 में गोल्ड जीता था। पीएम मोदी ने उन्हें भी फोन कर बधाई दी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun