पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- हमारे खिलाड़ी हमें गौरवान्वित करते रहते हैं। भारत ने बुडापेस्ट, हंगरी में विश्व कैडेट चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण सहित 13 पदक जीते।
नई दिल्ली. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व कैडेट चैंपियनशिप में 13 पदक जीतने पर भारतीय कुश्ती दल को बधाई दी है। भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मलिक ने हंगरी में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। प्रिया ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक जीता था।
इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे इंडियन पैडलर शरत कमल, पुर्तगाल को 4-2 से हराया
क्या कहा पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- हमारे खिलाड़ी हमें गौरवान्वित करते रहते हैं। भारत ने बुडापेस्ट, हंगरी में विश्व कैडेट चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण सहित 13 पदक जीते। हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
इन खिलाड़ियों ने जीता पदक
तनु, कोमल, अमन गुलिया, सागर जगलान, चिराग और जयदीप भी फ्रीस्टाइल टीम के साथ स्वर्ण पदक जीता। जसकरण सिंह और भारत महिला कुश्ती टीम ने रजत जीता जबकि अंकित गुलिया, वर्षा और साहिल को कांस्य पदक मिला है।