मैरीकॉम समेत पद्म पुरस्कारों के लिए चुनी गई हस्तियों को राज्य सभा ने दी बधाई

राज्यसभा में सोमवार को प्रख्यात मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम सहित पद्म पुरस्कारों के लिए चुनी गई हस्तियों को बधाई दी गई।
 

नई दिल्ली. राज्यसभा में सोमवार को प्रख्यात मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम सहित पद्म पुरस्कारों के लिए चुनी गई हस्तियों को बधाई दी गई।

उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने मैरीकॉम को पद्म विभूषण के लिए चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि वह यह सम्मान पाने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं। नायडू ने कहा कि लंदन ओलंपिक विजेता मैरीकॉम ने अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया है और एक खिलाड़ी, सांसद तथा गृहिणी के तौर पर कई भूमिकाएं निभा रही हैं।

Latest Videos

कई कीर्तिमान स्थापित करेंगी और देश को गौरवान्वित करेंगी

मैरीकॉम उच्च सदन की मनोनीत सदस्य हैं। नायडू ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में मैरीकॉम कई कीर्तिमान स्थापित करेंगी और देश को गौरवान्वित करेंगी। उन्होंने उच्च सदन के पूर्व सदस्यों सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, जॉर्ज फर्नाडीज, मनोहर पर्रिकर तथा एस सी जमीर को पद्म भूषण के लिए चुने जाने का जिक्र किया।

सभापति ने कहा कि उच्च सदन के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि जिन लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया है उनमें से कुछ उसके सदस्य रह चुके हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब