सिंधू की जीत, हैदराबाद हंटर्स को मुंबई राकेट्स पर 4-3 की जीत दिलाई

Published : Feb 03, 2020, 12:37 AM IST
सिंधू की जीत,  हैदराबाद हंटर्स को मुंबई राकेट्स पर 4-3 की जीत दिलाई

सार

विश्व चैंपियन पीवी सिंधू ने श्रियांशी परदेसी को हराया जिससे हैदराबाद हंटर्स ने रविवार को यहां पांचवीं प्रीमियर बैडमिंटन लीग के रोमांचक मुकाबले में मुंबई राकेट्स को 4-3 से शिकस्त दी।

हैदराबाद.विश्व चैंपियन पीवी सिंधू ने श्रियांशी परदेसी को हराया जिससे हैदराबाद हंटर्स ने रविवार को यहां पांचवीं प्रीमियर बैडमिंटन लीग के रोमांचक मुकाबले में मुंबई राकेट्स को 4-3 से शिकस्त दी।

एक समय में हैदराबाद की टीम पिछड़ गई थी लेकिन सिंधू ने जोरदार वापसी कर जीत दर्ज की

हैदराबाद की टीम एक समय 0-3 से पिछड़ रही थी लेकिन सिंधू की अगुआई में जोरदार वापसी करने में सफल रही। सिंधू ने श्रियांशी के खिलाफ से जीत दर्ज की।

हैदराबाद के प्रियांशु राजावत ने इसके बाद कोरिया के ली डोंग क्युन को 15-13 15-9 से हराया जबकि व्लादिमीर इवानोव और एन सिक्की रेड्डी ने मिश्रित युगल में केएस रांग और पिया बर्नाडेथ को 15-8 15-8 से हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई।


(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

( फाइल फोटो )

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे