पद्म श्री के लिये चुने जाने के बाद बोली रानी रामपाल, कोच और परिवार सहित इन लोगों को कहा शुक्रिया

भारतीय महिला हाकी कप्तान रानी रामपाल ने रविवार को कहा कि वह सरकार द्वारा देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री के लिये चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2020 12:14 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय महिला हाकी कप्तान रानी रामपाल ने रविवार को कहा कि वह सरकार द्वारा देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री के लिये चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रही हैं। रानी उन आठ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें शनिवार को देश के 71वें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर पद्म पुरस्कारों के लिये चुना गया। रानी सहित छह खिलाड़ियों को पद्म श्री से नवाजा जायेगा।

किरण रिजिजू को भी कहा शुक्रिया 
पच्चीस साल की इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने देश के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार में से एक के लिये चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रही हूं, मैं इस पुरस्कार को पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को समर्पित करती हूं। किरेन रीजीजू, हाकी इंडिया, कोच बलदेव सर, परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। ’’

Latest Videos

रानी ने भारत के लिये 200 से ज्यादा मैच खेले हैं और हाल में उनहोंने देश को तोक्यो ओलंपिक कोटा दिलवाने में मदद की।

यह भारतीय महिला टीम का सम्मान 
बाद में हाकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मान भारतीय महिला हाकी के लिये है। हम इस खेल में काफी आगे बढ़े हैं और मेरा सच में मानना है कि हम इससे बेहतर नतीजे हासिल कर सकते हैं। ’’ खेल मंत्री रीजीजू ने कहा, ‘‘रानी रामपाल प्रतिष्ठित पद्म श्री के लिये चुने जाने के लिये बधाई। आपने पूरी युवा भारतीय पीढ़ी को प्रेरित किया है। आपके प्रयास भारतीय हाकी को नये स्तर तक ले जाएंगे। मुझे आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। ’’

भारतीय महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण 
हाकी इंडिया ने भी रानी को बधाई दी। हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘‘वह जिस मुश्किल हालात में पली हैं, वहां से आकर वह भारतीय महिलाओं के लिये उम्मीद की किरण रही हैं जो कई मुश्किलों के बावजूद अपने बूते कुछ हासिल करने की इच्छा रखती हैं। उन्होंने कई के सामने उदाहरण पेश किया है और 2020 तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये टीम की तैयारियों में काफी अहम भूमिका निभाना जारी रखेंगी। ’’

ये खिलाड़ी भी होंगे सम्मानित 
छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकोम को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार दिया जायेगा जबकि विश्व चैम्पियन शटलर पी वी सिंधू को पद्म भूषण मिलेगा। क्रिकेटर जहीर खान, पूर्व पुरूष हाकी कप्तान एम पी गणेश, शीर्ष निशानेबाज जीतू राय, पूर्व भारतीय महिला फुटबाल टीम की कप्तान ओइनम बेम्बेम देवी और तीरंदाज तरूणदीप राय को पद्म श्री दिया जायेगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!