रियल मैड्रिड ने ला लिगा में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को 3-1 से हराकर लीग में टॉप पर पहुंची

रियल मैड्रिड पूरे लीग में एक भी मैच हारी नहीं है। आठ मैच जीते हैं जबकि एक मैच बिना हार-जीत के ही खत्म हो गया। उधर, रियल मैड्रिड की प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना की यह पहली हार थी। 8 जीत, एक ड्रा व एक हार के बाद वह लीग टेबल में दूसरे स्थान पर है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 16, 2022 5:18 PM IST / Updated: Oct 16 2022, 11:56 PM IST

Real Madrid beat old rivals Barcelona in ‘El Clasico’: रियल मैड्रिड ने ला लिगा में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को 3-1 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड लीग में टॉप पर पहुंच चुकी है। उसने 9 मैचों में 25 अंक जुटा लिए हैं। दरअसल, रियल मैड्रिड ने पहले हॉफ से ही बार्सिलोना पर बढ़त बना लिया था। दूसरे हॉफ में बार्सिलोना ने एक गोल किया लेकिन अपनी हार को बचा नहीं सका। 

एक भी मैच नहीं हारी है रियल मैड्रिड

Latest Videos

रियल मैड्रिड पूरे लीग में एक भी मैच हारी नहीं है। आठ मैच जीते हैं जबकि एक मैच बिना हार-जीत के ही खत्म हो गया। उधर, रियल मैड्रिड की प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना की यह पहली हार थी। 8 जीत, एक ड्रा व एक हार के बाद वह लीग टेबल में दूसरे स्थान पर है।

पहले हॉफ से ही हावी रही रियल मैड्रिड टीम

रियल मैड्रिड टीम बार्सिलोना पर पहले हॉफ से ही हावी रही। उधर, बार्सिलोना के पास मैड्रिड को झेलने के लिए कोई स्पेशल स्ट्रेटेजी नहीं थी। रियल की ओर से पहला गोल कप्तान करीम बेंजेमा ने किया। बेंजेमा ने 12वें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। कप्तान के गोल दागते ही अन्य खिलाड़ियों में भी जोश आ गया। इसके बाद फेड्रिको वेलवेर्दे ने दूसरा गोल कर दिया। वेलवेर्दे ने 35वें मिनट में गोल कर टीम को हाफटाइम तक 2-0 से आगे कर दिया। 

दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने गोल कर मुकाबला की कोशिश की

मैच के दूसरे हॉफ में बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को पछाड़ने की कोशिश की लेकिन नाकामयाबी ही मिली। मैच समाप्त होने से कुछ मिनट पहले फेर्रान टोरेस ने (83वें मिनट) ने बार्सिलोना के लिए गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया। लेकिन रियल मैड्रिड ने तीसरी गोल कर बार्सिलोना से और बढ़त बना ली। इंजरी टाइम (90+1वें मिनट) में मिले पेनल्टी पर रोड्रिगो ने गोल कर दिया।

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी अखबार में मोदी सरकार व ज्यूडिशरी के खिलाफ विज्ञापन से हंगामा, भारत में निवेश करने वालों को भड़काया

सुपर कॉप विजय कुमार का गृह मंत्रालय से इस्तीफा, Delhi से लौटे चेन्नई, वीरप्पन को मारकर सुर्खियों में आए थे

सिंगापुर में कोरोना की नयी लहर, XBB सब-वेरिएंट का कहर, नवम्बर तक 15 हजार नया केस रोज

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को टास्क, क्या राहुल गांधी से करवा पाएंगे ये काम
CM Yogi Adityanath ने बताई सपा के PDA की नई परिभाषा #Shorts
आज 9 नवंबर है और ये तारीख बहुत ही ऐतिहासिक है: PM मोदी
Congress LIVE: कांग्रेस पार्टी ब्रीफिंग | मुंबई, महाराष्ट्र
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह