Saina Nehwal का अपमान करने वाले Siddharth को Sadhguru ने लताड़ा, कहा- हम सार्वजनिक बहस को कहां ले जा रहे हैं

सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) ने फिल्म एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) के साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को लेकर दिए गए बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना की है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) ने फिल्म एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) के साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को लेकर दिए गए बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "साइना नेहवाल देश का गौरव हैं। सबसे अरुचिकर और घिनौना, हम सार्वजनिक बहस को कहां ले जा रहे हैं।" सद्गुरु की पोस्ट से साफ जाहिर है कि वे सिद्धार्थ के इस व्यवहार के खासे नाराज हैं। सद्गुरु कभी सार्वजनिक रूप से किसी मामले की आलोचना नहीं करते हैं।  

 

Latest Videos

 

 

क्या है मामला-

दक्षिण सिनेमा के फिल्म स्टार सिद्धार्थ साइना नेहवाल पर अपने अभद्र कमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। साइना को लेकर सिद्धार्थ ने सोमवार को एक द्विअर्थी ट्वीट किया था। दरअसल, साइना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में पीएम के पंजाब में सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर चिंता व्यक्त की थी। साइना ने पोस्ट के जवाब में सिद्धार्थ ने एक द्विअर्थी जवाब देते हुए उनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया। ये विवाद अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कई लोग इस मामले में खुलकर साइना का समर्थन कर रहे हैं। 

 

 

सुरेश रैना ने भी की निंदा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इस मामले में कहा, "खिलाड़ी देश के लिए अपना पसीना और खून बहाते हैं। हमारे गौरव और स्पोर्ट्स आइकन साइना के खिलाफ इस तरह के लूज लैंग्वेज का इस्तेमाल होते देखना बेहद दु:खद है। एक भारतीय खिलाड़ी के रूप में और एक इंसान के रूप में, मैं साइना के साथ खड़ा हूं और ट्वीट में घृणित भाषा की निंदा करता हूं।" 

महिला आयोग ने दिया नोटिस, केंद्रीय मंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने सिद्धार्थ को नोटिस भेजा है। आयोग ने सिद्धार्थ पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सायना नेहवाल का समर्थन करते हुए कहा - जो लोग ऑनलाइन कानूनों का उल्लंघन करते हैं, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने सायना की तारीफ करते हुए कहा - जब बेकार के लोग नीचे गिरते हैं तो असली चैंपियन और ऊपर उठते हैं। आपका यह गुण हमेशा बना रहे। 

सिद्धार्थ ने दी सफाई

एक्टर सिद्धार्थ ने आलोचना झेलने के बाद सफाई दी है। लेकिन वह लगातार ट्रोल हो रहे हैं जिसे देखते हुए वे बैकफुट पर आ गए हैं। सिद्धार्थ ने सफाई भी दी और कहा, "मेरे शब्दों को गलत तरीके से लिया जा रहा है, किसी का भी अपमान करने की कोशिश नहीं की गई है।" 

आईटी एक्ट के तहत होगी एफआईआर 

सिद्धार्थ की इस हरकत पर राष्ट्रीय महिला आयोग भी सख्ती के मूड में है। आयोग ने सिद्धार्थ को नोटिस  भेजा है। सिद्धार्थ के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज करने को कहा गया है।  महिला आयोग ने ट्विटर को इस ट्वीट को हटाने के लिए और एक्शन लेने के लिए कहा है। महिला आयोग के आदेश के बाद सिद्धार्थ का ट्वीट हटा दिया गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुंबई पुलिस और ट्विटर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।  

पीएम की सुरक्षा में पंजाब में हुई चूक का है मामला

5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी को पंजाब के बठिंडा से हुसैनीवाला स्थित शहीद स्मारक जाना था। हेलिकॉप्टर के लिए मौसम सही नहीं होने की वजह से उन्होंने सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया। वह शहीद स्मारक से 30 किमी दूर थे, कि एक ओवरब्रिज पर उनके काफिले के आगे किसान प्रदर्शनकारी आ गए। इस बीच प्रधानमंत्री का काफिला 15 से 20 मिनट रुका रहा और फिर उसे वापस लौटना पड़ा। 

यह भी पढ़ें: 

Saina Nehwal पर कमेंट कर फंसे सिद्धार्थ, Suresh Raina बोले-ऐसे कमेंट दु:खद, Sadguru ने कहा: कहां जा रहे हम

COVID-19 मामलों में वृद्धि के बीच Sports Authority of India ने प्रशिक्षण केंद्रों को बंद किया

Corona के बढ़ते प्रकोप से फिर बैकफुट पर आया BCCI, इस बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025