भारत के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sudarshan Pattnaik) ने अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर मैराडोना (Maradona) को अपनी कला से श्रद्धांजलि दी है। मैराडोना की डेथ एनीवर्सरी के मौके पर सुदर्शन ने ओडिशा के पुरी बीच पर उनकी प्रतिकृति तैयार की।
Maradona's Death Anniversary. भारत के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sudarshan Pattnaik) ने अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर मैराडोना (Maradona) को अपनी कला से श्रद्धांजलि दी है। मैराडोना की डेथ एनीवर्सरी के मौके पर सुदर्शन ने ओडिशा के पुरी बीच पर उनकी प्रतिकृति तैयार की। 25 नवंबर 2020 को हार्ट अटैक की वजह से मैराडोना का निधन हो गया था। 25 नवंबर को उनकी डेथ एनीवर्सरी मनाई जा रही है।
मैराडोना ने 16 साल की उम्र में अर्जेंटीनो जूनियर्स के साथ अपना करियर शुरू किया था। बाद में वे फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ी बने। बोका जूनियर्स के लिए उन्होंने पहला लीग टाइटल जीता। मैराडोना ने स्पेनिश सुपर कप और कोपा डी ला लीगा कप जीतने का भी कारनामा किया। नापोली के साथ मैराडोना ने यूईएफए कप के दो टाइटल जीते। कोप्पा इटालिका और एक सुपर कप भी मैराडोना के नाम रहा। अर्जेंटीना टीम के लिए मैराडोना ने 1986 का वर्ल्डकप जीता। वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरे। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मैराडोना ने दो गोल किए थे। इसमें एक फेमस गोल भी था जिसे हैंड ऑफ गॉड का नाम दिया गया है। इस गोल की चर्चा आज भी की जाती है।
सुदर्शन पटनायक सैंड आर्टिस्ट के तौर पर हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। कुछ दिन पहले ही पटनायक ने फीफा वर्ल्डकप ट्रॉफी की प्रतिकृति भी तैयार की थी। फुटबॉल वर्ल्डकप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पटनायक ने 32 देशों से कलेक्ट किए गए 1350 सिक्कों से फीफा वर्ल्डकप की ट्रॉफी तैयार की थी। सुदर्शन पटनायक पद्मश्री पुरस्कार के विजेता है। उन्होंने 60 इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कंपीटिशन में भी हिस्सा लिया है। देश-विदेश में पटनायक ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीते हैं।
यह भी पढ़ें