तालिबान की क्रुरता: तालिबान ने महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी का सिर कलम किया और इसके परिवार को भी धमकाया।
स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के सत्ता में आते ही क्रूरता शुरू हो गई थी। लड़िकयों को खेलने को लेकर तालिबान ने शुरुआत से ही सख्य रवैया अपना है, लेकिन अब तो हद हो गई, जब उसकी ऐसा क्रूरता सामने आई, जिसे देखकर हर कोई सकते में हैं। दरअसल, हाल ही में तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान की जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल महिला खिलाड़ी (junior national volleyball female player) की नृशंस हत्या कर उसका सिर कलम कर दिया है।
फुटबॉल टीम के कोच के अनुसार, महजबीन हकीमी (Mahjabeen Hakimi), जो अफगानिस्तान की जूनियर महिला वॉलीबॉल टीम में खेलती थीं, अक्टूबर की शुरुआत में उनका सिर काट दिया गया था। लेकिन इस घटना के बारे में किसी को पता नहीं चला क्योंकि तालिबानी लड़ाकों ने खिलाड़ी के परिवार को इसके बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी। बता दें कि महजबीन अशरफ गनी सरकार के पतन से पहले काबुल नगर पालिका वॉलीबॉल क्लब के लिए खेली थी और क्लब के स्टार खिलाड़ियों में से एक थी। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उनके कटे हुए सिर और खून से लथपथ गर्दन की तस्वीरें सामने आई थीं।
जब से तालिबान सत्ता में आई है, तब से खेलों, खासकर महिलाओं के खेल पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा महिलाओं के कॉलेज जाने, लड़कों के साथ पढ़ने, नौकरी पर जाने समेत कई क्षेत्रों में महिलाओं पर प्रतिबंध लगाए गए थे। जिसके कारण देश में बहुत कम महिला खिलाड़ी बची हैं, ज्यादातर पहले ही देश छोड़ चुकी है और जो बची हैं, उन्हें भी छुपकर रहना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- T20 के आगाज के साथ ही चर्चा में आई ये 12 साल की लड़की... इस टीम की जर्सी को किया है डिजायन