T20 के आगाज के साथ ही चर्चा में आई ये 12 साल की लड़की... इस टीम की जर्सी को किया है डिजायन
वीडियो डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। इस समय ओमान और यूएई में ग्रुप मैच चल रहे हैं। मंगलवार को पहला मैच स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी (Scotland vs Papua New Guinea) के बीच खेला गया। ग्रुप बी मैच में मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को स्कॉटलैंड ने 17 रनों से हरा दिया है।
वीडियो डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। इस समय ओमान और यूएई में ग्रुप मैच चल रहे हैं। मंगलवार को पहला मैच स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी (Scotland vs Papua New Guinea) के बीच खेला गया। ग्रुप बी मैच में मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को स्कॉटलैंड ने 17 रनों से हरा दिया है। स्कॉटलैंड की जीत के साथ ही टीम की जर्सी की चर्चा शुरु हो गई है। इस जर्सी को 12 साल की लड़की ने डिजाइन किय है। रेबेका डाउनी युवा डिजाइन हैं। टीम ने जर्सी के डिजाइन का चयन पूरे देश के स्कूली बच्चों की 200 से अधिक प्रविष्टियों के बीच से किया है। ये जर्सी स्कॉटलैंड के राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों का प्रतीक है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने सोशल मीडिया के जरिए जर्सी तैयार करने में प्रयासों के लिए रेबेका को धन्यवाद दिया। इस दौरान रेबेका की टीम किट पहनी हुई तस्वीर पोस्ट की गई।