Tata Open : अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे बोपन्ना-रामकुमार

टाटा महाराष्ट्र ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Tata Open Tennis Tournament) की शुरुआत 31 जनवरी से पुणे में होने जा रही है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टाटा महाराष्ट्र ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Tata Open Tennis Tournament) की शुरुआत 31 जनवरी से पुणे में होने जा रही है।  2019 में दिविज शरण के साथ यहां पुरुष युगल का खिताब जीतने वाले रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna ) और उनके नए साथी रामकुमार रामनाथन (Rohan Bopanna) के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। टाटा ओपन अपने अभियान की शुरुआत मुकाबले में भारतीय जोड़ी का सामना अमेरिकी जोड़ी जेमी सेरेटानी और निकोलस मुनरो से होगा। 

31 जनवरी और फरवरी में होने वाले एटीपी टूर 250 इवेंट के लिए हाल ही में पुरुष युगल के ड्रॉ की घोषणा की गई। भारतीय जोड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त है और खिताब जीतने के लिए पसंदीदा होगी। भारत के विश्व स्तरीय खिलाड़ी युकी भांबरी और दिविज शरण अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रिया के डेनिस नोवाक और पुर्तगाल के जोआओ सूसा की जोड़ी के खिलाफ करेंगे। एक अन्य वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी अर्जुन खाड़े और पूरव राजा मालदोवा के राडू अल्बोट और लिथुआनिया के रिकार्डस बेरंकिस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। 

Latest Videos

भारतीय जोड़ी बाद के दौर में जाने के भारतीय रिकॉर्ड को बनाए रखने की उम्मीद करेगी। शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक सैविल और जॉन-पैट्रिक स्मिथ पहले दौर में इटली के स्टेफानो ट्रैवाग्लिया और स्पेन के बर्नबे जापाटा मिरालेस के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे। चौथी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के मार्क पोलमैन्स और मैट रीड की शुरुआत इटली-फिनलैंड के जियानलुका मैगर और एमिल रुसुवोरी के खिलाफ मैच से होगी। 

टाटा महाराष्ट्र ओपन टेनिस टूर्नामेंट

टाटा महाराष्ट्र ओपन एक प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट है। इसमें देश-विदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। टाटा ओपन की शुरुआत वर्ष 1996 में हुई थी। अब तक इसके 24 आयोजन हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी 5,46,355 यूएस डॉलर है। इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच होगा। 

यह भी पढ़ें: 

Australian Open: डेनियल मेदवेदेव पर लगा 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना, अंपायर को कहे थे अपशब्द

Australian Open: एशले बार्टी ने जीता महिला एकल का खिताब, 44 साल में ट्रॉफी जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला

Australian Open: राफेल नडाल अपने छठे AO के फाइनल में पहुंचे, रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी से एक जीत दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता