ओलंपिक पर नहीं पड़ेगा कोरोना वायरस का असर, तय शेड्यूल पर ही होंगे प्रोग्राम

कोरोना वायरस को लेकर किसी तरह की दहशत की खबरों का खंडन करते हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने गुरूवार को कहा कि खेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 11:45 AM IST

टोक्यो: कोरोना वायरस को लेकर किसी तरह की दहशत की खबरों का खंडन करते हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने गुरूवार को कहा कि खेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुटो ने कहा कि आयोजकों ने इस बीमारी से निपटने के लिये कार्यबल बनाया है।

मूल रूप से चीन में फैली इस बीमारी से अब तक 560 लोगों की मौत हो चुकी है और 28000 से अधिक संक्रमित हैं । मुटो ने कहा ,‘‘ओलंपिक तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हमें संयमित रहने की जरूरत है । दहशत पैदा करने से बचना होगा । ओलंपिक को इससे कोई खतरा नहीं है । वायरस से ज्यादा तेजी से डर फैल रहा है ।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!