थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम को एक करोड़ का नकद ईनाम, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई देकर किया ऐलान

थॉमस कम 2022 (Thomas Cup 2022)  के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंडोनेशिया पर 3-0 से हरा दिया है। भारत ने थॉमस कप के इतिहास में पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया है। 
 

नई दिल्ली। थॉमस कप के फाइनल में पहुंचकर गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों पर ईनामों की बौछार शुरू हो चुकी है। भारत का नाम इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिखने वाली टीम इंडिया को भारत सरकार ने एक करोड़ रुपये की नकद ईनाम की घोषणा की है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर बधाई देने के साथ नकद ईनाम का ऐलान किया। 

 

पीएम मोदी बोले-युवाओं को मिलेगी इस जीत से प्रेरणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन टीम की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा है। भारत के थॉमस कप (Thomas Cup 2022) जीतने से पूरा देश उत्साहित है। हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

जीत में इनका रहा प्रमुख योगदान

Thomas Cup को जीतकर भारत ने इतिहास बना दिया है। 135 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करने वाली इस जीत में भारत की ओर से लक्ष्‍य सेन और किदांबी श्रीकांत ने सिंगल्‍स, जबकि सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डबल्‍स के मुकाबले जीते। भारत थॉमस कप खिताब जीतने वाला छठा देश बन गया है। भारत से पहले थॉमस कप (Thomas Cup) इंडोनेशिया, चीन, मलेशिया, डेनमार्क और जापान ने ही जीता है। थॉमस कप में भारत की इस जीत से सोशल मीडिया पर बधाईयों का दौर जारी है। पीएम मोदी से लेकर हर कोई खिलाड़ियों को बधाई दे रहा है। 

पीएम मोदी ने की है खिलाड़ियों से बात

बधाई देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से टेलीफोनिक वार्ता की है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश की ओर से शुभकामनाएं दी है। 

ये भी पढ़ें : 

भारत के गेहूं निर्यात ban के खिलाफ G-7 के कृषि मंत्रियों का ग्रुप, ओजडेमिर बोले-हर कोई ऐसा करे तो संकट बढ़ेगा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले-बीजेपी नकली हिंदुत्व वाली पार्टी, देश को कर रही गुमराह

त्रिपुरा में भी BJP ने चुनाव से पहले CM बदला:माणिक साहा होंगे नए मुख्यमंत्री, बिप्लब पार्टी के लिए काम करेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान