Tokyo Olympics-2020: विदेशी अधिकारियों की संख्या में हो सकती है कटौती, 80 फीसदी खिलाड़ियों को लगी वैक्सीन

Published : Jun 19, 2021, 10:00 AM IST
Tokyo Olympics-2020: विदेशी अधिकारियों की संख्या में हो सकती है कटौती, 80 फीसदी खिलाड़ियों को लगी वैक्सीन

सार

टोक्यो ओलंपिक-2020 में होने थे लेकिन कोरोना संक्रमण की पहली लहर के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) अब 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क. टोक्यो ओलिंपिक-2020 ( Tokyo Olympics-2020) में विदेशों से आने वाले अधिकारियों की संख्या में 25 हजार की कमी की मांग की जा रही है। क्योडो न्यूज के अनुसार, टोक्यो-2020 खेलों के डिलेवरी अधिकारी (delivery officer) हिदेमासा नाकामुरा ने आयोजन समिति की मंशा की पुष्टि करते हुए कहा- विदेशों से आने वाले लोगों की संख्या को और कम करना है। खेलों में भाग लेने वाले "ओलंपिक फैमली" के अधिकारियों की संख्या में कमी की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2021: 10 हजार या 50 फीसदी दर्शकों को मिल सकती है एंट्री, जापान सरकार लेगी फैसला

78 हजार लोगों के आने की उम्मीद
आयोजकों ने पिछले महीने कहा था कि ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए जापान में 78 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। इसमें ओलम्पिक के लिए  59,000  लोग शामिल होंगे, जबकि पिछले साल के 180,000  लोगों के आने की उम्मीद थी। इस संख्या में 23,000 खेलों से संबंधित अधिकारी शामिल होंगे। जिनमें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और अंतर्राष्ट्रीय महासंघ शामिल है।

प्लेबुक के नियमों का करना होगा पालन
ओलंपिक ब्रॉडकास्ट सर्विसेज के प्रतिनिधियों और अधिकारधारकों के पास ओलंपिक के दौरान 17,000 लोग हैं, जिसमें मीडिया के 6,000 सदस्यों की उम्मीद है। पैरालंपिक खेलों के लिए लगभग 19,000 लोगों के आने की उम्मीद है, जिसमें 9,000 अधिकारी, 4,000 प्रसारण के लिए और 2,000 मीडिया के शामिल हैं। विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्थानीय अधिकारियों के साथ आयोजकों द्वारा प्रकाशित प्लेबुक में लिखे गए नियमों का पालन करना होगा।

80 फीसदी खिलाड़ियों को लगी वैक्सीन
प्लेबुक के तीसरे और अंतिम संस्करण, जो कोरोनो वायरस काउंटर मेशर्स की रूपरेखा तैयार करते हैं, इस सप्ताह की शुरुआत में प्रकाशित किए गए थे। इनका उद्देश्य खेलों के दौरान COVID-19 के प्रसार के जोखिम को कम करना है। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के अनुमान के अनुसार, खेलों में शामिल होने वाले 80 प्रतिशत से अधिक एथलीटों को या तो COVID-19 की वैक्सीन लग चुकी है या फिर प्रक्रिया में हैं।

इसे भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिकः पॉजिटिव होने पर भी कोई एथलीट नहीं होगा डिस्क्वालिफाई, बिना खेले मिलेगा मेडल

घरेलू दर्शक हो सकते हैं शामिल
COVID-19 नए वेरिएंट को लेकर चिंता हुई है, विशेष रूप से जापान के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ अभी भी प्रारंभिक स्टेज में डोज की लेकर वृद्धि की गई है। जापानी सरकार ने 10 हजार दर्शकों को भी आने की अनुमति दी है। हालांकि ये अनुमति उन्ही के लिए है जहां 20 जून से स्टेट ऑफ इमरजेंसी खत्म हुई है। इस फैसले से टोक्यो 2020 में घरेलू दर्शकों के मौजूद रहने की संभावना बढ़ गई है। अन सभी  मुद्दों पर इस महीने के अंत तक फैसला आने की उम्मीद है।

टोक्यो ओलंपिक 2020 क्यों
टोक्यो ओलंपिक-2020 में होने थे लेकिन कोरोना संक्रमण की पहली लहर के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) अब 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होंगे। इस कारण इस साल होने वाले ओलंपिक को टोक्यो ओलंपिक - 2020 भी कहा जा रहा है। 

PREV

Recommended Stories

Messi-Messi के नारों से गूंजा कोलकाता, देर रात एयरपोर्ट पहुंचे फुटबॉल के GOAT
हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?