Tokyo Olympics: मैच हारा पर दिल जीता, चेहरे पर टांकों के साथ रिंग में उतरे सतीश कुमार, लेकिन मिली हार

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में पुरुषों की 91 किलोग्राम बॉक्सिंग कैटेगिरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (Satish Kumar) को उज्बेकिस्तान के बखोडोर जलोलोवी (Bakhodor Jalolov) से हार का सामना करना पड़ा।

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (Satish Kumar) को रविवार को पुरुषों की 91 किलोग्राम बॉक्सिंग कैटेगिरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उनका मुकाबला उज्बेकिस्तान के बखोडोर जलोलोवी (Bakhodor Jalolov) से था। जिसमें भारतीय मुक्केबाज का 0-5 से हार के साथ ही ओलंपिक अभियान खत्म हो गया है।

91 किलोग्राम बॉक्सिंग क्वार्टर फाइनल के पहले राउंड में सतीश मौजूदा विश्व चैंपियन और आईबा की वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 मुक्केबाज बखोडोर जलोलोवी से एकतरफा हार गए थे। सभी जजों ने पूरे अंक उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज को दिए। इसके बाद दूसरे राउंड में भी उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज भारतीय मुक्केबाज पर हावी रहे। तीसरे राउंड में सतीश की आंख पर दोबारा चोट आने से मुकाबला थोड़ी देर रोकना भी पड़ा। तीसरे राउंड में भी सभी जजों ने पूरे अंक उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज को दिए और सतीश ये मुकाबला हार गए।

बता दें कि अपनी चोट की परवाह किए बगैर भारतीय मुक्केबाज आज रिंग में उतरा। दरअसल,प्री-क्वार्टर मैच में जमैका के रिकार्डो ब्राउन के पंच से उनकी ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया है, जिसके चलते उनके चेहरे पर 7 टांके आए हैं। लेकिन डॉक्टर्स की मंजूरी और पदक जीतने के इरादे से सतीश आज रिंग में नजर आए। 

इससे पहले दोनों मुक्केबाजों के बीच दो बार भिड़ंत हुई है और दोनों बार उज्बेकिस्तान के बखोडोर जलोलोवी ही विजेता रहे हैं। इस बार भी जीत उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी की ही हुई। बता दें कि भारत की ओर से 91 किलो को इतना वजन टोक्यो जाने वाले किसी भी खिलाड़ी का नहीं है। सतीश कुमार भारत के सबसे वजनी खिलाड़ी हैं। 

कोरोना को हराकर ओलंपिक आए सतीश
टोक्यो में आने से कुछ समय पहले ही सतीश को ट्रेनिंग के समय कोरोना वायरस हो गया था। इस बीमारी से उबरने में उनको काफी समय लगा और उन्होंने महत्वपूर्ण ट्रेनिंग मिस कर दी थी। इसके बाद भी खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और खुद ही ट्रेनिंग जारी रखी और आज ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। 

ऐसा रहा सतीश का करियर
30 वर्षीय सतीश कुमार इसी साल मार्च में जॉर्डन में हुई एशिया क्वलीफायर्स में हिस्सा लेकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हुए थे। इससे पहले 2014 एशियन गेम्स में उन्होंनेकांस्य पदक जीता था। सतीश कुमार इंडियन आर्मी में भी रहे हैं और रानीखेत में उनकी पोस्टिंग है।

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: PV Sindhu को पिता से मिला जीत का मंत्र, ब्रॉन्ज पाने के लिए करना होगा ये काम

Tokyo Olympics: मनु भाकर ने कोच जसपाल राणा को लेकर किया खुलासा, कहा- उन्होंने मेरे साथ जो किया वह अच्छा नहीं

Tokyo Olympics: आयरलैंड की हार से भारत को फायदा, क्वार्टरफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM