Tokyo Olympics 2020: बेटी की जीत के लिए मां ने जलाया 'अखंड दीप', अब मेडल के साथ पूरा होगा प्रण

Published : Jul 30, 2021, 06:54 AM IST
Tokyo Olympics 2020: बेटी की जीत के लिए मां ने जलाया 'अखंड दीप', अब मेडल के साथ पूरा होगा प्रण

सार

भारत की धाविका दुती चंद की मां ने चल रहे टोक्यो ओलंपिक में अपनी बेटी की सफलता की कामना करते हुए एक मंदिर में "शाश्वत दीपक" जलाया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की धाविका दुती चंद (Dutee Chand) की मां अखाजी चंद (Akhaji Chand) ने गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में अपनी बेटी की सफलता की कामना करते हुए एक मंदिर में "शाश्वत दीपक" जलाया। अखाजी चंद ने दिन में पहले रसूलपुर प्रखंड के चाका गोपालपुर गांव में ग्राम देवता की पूजा की। फिर उन्होंने देवता की वेदी पर "अखंड दीप" जलाया। वह अब मंदिर में रह रही है और दीपक की रखवाली कर रही हैं। ताकि वह दीपक शुक्रवार तक जलता रहे। बता दें कि महिला स्प्रिंटर दुती चंद महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा के राउंड 1 में अन्य एथलीटों के खिलाफ 30 जुलाई को प्रतिस्पर्धा करने वाली है। दुती की मां के साथ ही सभी ग्रामीणों ने भी ओलंपिक में उनकी सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना की है।

बता दें कि, सबसे तेज भारतीय महिला स्प्रिंटर दुती चंद शुक्रवार को सुबह 8.45 बजे से 9.33 बजे के बीच 100 मीटर स्पर्धा में दौड़ेंगी। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल 31 जुलाई को होना है। इसके बाद वह 2 अगस्त को 200 मीटर स्पर्धा में भी हिस्सा लेंगे। इस इवेंट का राउंड 1 और सेमीफाइनल 2 अगस्त को होगा जबकि फाइनल 3 अगस्त को होगा।

इससे पहले 21 जून को, उन्होंने पटियाला में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इंडियन ग्रां प्री-IV में 11.17 सेकेंड का समय निकालकर महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। अब देश की उम्मीद दुती से ओलंपिक में गोल्ड लाने की है। 

ये भी पढ़ें- शूटऑफ में जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय तीरंदाज दीपिका, देश को है पदक की उम्मीद

38 साल की उम्र और 3 बच्चों के बाद भी बहुत फिट है ये खिलाड़ी, बॉक्सिंग रिंग से लेकर किचन तक जीती है ऐसी लाइफ

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे