Tokyo Olympics 2020: बेटी की जीत के लिए मां ने जलाया 'अखंड दीप', अब मेडल के साथ पूरा होगा प्रण

भारत की धाविका दुती चंद की मां ने चल रहे टोक्यो ओलंपिक में अपनी बेटी की सफलता की कामना करते हुए एक मंदिर में "शाश्वत दीपक" जलाया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2021 1:24 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की धाविका दुती चंद (Dutee Chand) की मां अखाजी चंद (Akhaji Chand) ने गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में अपनी बेटी की सफलता की कामना करते हुए एक मंदिर में "शाश्वत दीपक" जलाया। अखाजी चंद ने दिन में पहले रसूलपुर प्रखंड के चाका गोपालपुर गांव में ग्राम देवता की पूजा की। फिर उन्होंने देवता की वेदी पर "अखंड दीप" जलाया। वह अब मंदिर में रह रही है और दीपक की रखवाली कर रही हैं। ताकि वह दीपक शुक्रवार तक जलता रहे। बता दें कि महिला स्प्रिंटर दुती चंद महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा के राउंड 1 में अन्य एथलीटों के खिलाफ 30 जुलाई को प्रतिस्पर्धा करने वाली है। दुती की मां के साथ ही सभी ग्रामीणों ने भी ओलंपिक में उनकी सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना की है।

बता दें कि, सबसे तेज भारतीय महिला स्प्रिंटर दुती चंद शुक्रवार को सुबह 8.45 बजे से 9.33 बजे के बीच 100 मीटर स्पर्धा में दौड़ेंगी। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल 31 जुलाई को होना है। इसके बाद वह 2 अगस्त को 200 मीटर स्पर्धा में भी हिस्सा लेंगे। इस इवेंट का राउंड 1 और सेमीफाइनल 2 अगस्त को होगा जबकि फाइनल 3 अगस्त को होगा।

Latest Videos

इससे पहले 21 जून को, उन्होंने पटियाला में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इंडियन ग्रां प्री-IV में 11.17 सेकेंड का समय निकालकर महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। अब देश की उम्मीद दुती से ओलंपिक में गोल्ड लाने की है। 

ये भी पढ़ें- शूटऑफ में जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय तीरंदाज दीपिका, देश को है पदक की उम्मीद

38 साल की उम्र और 3 बच्चों के बाद भी बहुत फिट है ये खिलाड़ी, बॉक्सिंग रिंग से लेकर किचन तक जीती है ऐसी लाइफ

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts