पीवी सिंधु की लगातार तीसरी जीत, डेनमार्क की मिया को हराकर पहुंची क्वार्टर फाइनल में, देश को पदक की उम्मीद

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में लगातार तीसरा मैच जीता। गुरुवार को उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को करारी शिकस्त दी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2021 1:52 AM IST / Updated: Jul 29 2021, 07:27 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय शटलर और रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में लगातार तीसरा मैच जीत लिया। गुरुवार को उन्होंने महिला एकल बैडमिंटन के राउंड ऑफ 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में 2-0 से हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में एंट्री कर ली है। 

टोक्यो ओलंपिक 2020 की महिला एकल बैडमिंटन के इस राउंड ऑफ 16 मुकाबले में 6वीं वरीय पीवी सिंधु ने 13वीं वरीय मिया ब्लिचफेल्ट (Mia Blichfeldt) को 41 मिनट में 21-15, 21-13 से हराया। पहले हाफ में सिंधु और मिया के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। करीब 22 मिनट लंबे इस गेम में आखिरकार सिंधु ने 21-15 से जीत हासिल करते हुए 1-0 से बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे हाफ में उन्होंने ये बढ़त बनाए रखी और शानदार जीत हासिल की।

इससे पहले बुधवार को उन्होंने हांगकांग (चीन) की चेउंग नगन यी को सीधे मुकाबले में हराया। सिंधु ने करीब 35 मिनट में इस मुकाबले को 21-9, 21-16 से जीता। वर्ल्ड रैकिंग में 34वें नंबर की चेउंग नगन यी ने दूसरे गेम में उन्हें थोड़ी टक्कर देने की कोशिश की और 10-10 से स्कोर बराबर भी किया। लेकिन फिर सिंधु आगे ही बढ़ती चली गई और आखिर में मुकाबला जीत लिया। 

ये भी पढ़ें- पिता ने कहा था बॉक्सिंग में मर जाओगी, कंधे में चोट और जले हाथ के बाद भी खिलाड़ी ने पूरी की अपनी जीत की जिद

इतनी मुश्किल होती है एक एथलीट की जिंदगी, ना खाने को मिलती है फेवरेट चीज ना अपनों से बात करने का होता है समय

Share this article
click me!