Tokyo Olympics: सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु की हार, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी

सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु को चाइनीज ताइपे की ताई जू यिंग ने हारा दिया। पीवी सिंधु की हार के साथ ही बैंडमिंटन में भारत के गोल्ड पाने का सपना टूट गया। अब सिंधु रविवार को ब्रांज मेडल के लिए खेलेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2021 11:21 AM IST / Updated: Jul 31 2021, 05:10 PM IST

टोक्यो. टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है। पीवी सिंधु की हार के साथ ही बैंडमिंटन में भारत के गोल्ड पाने का सपना टूट गया। टोक्यो ओलंपिक में सिंधु बेहतरीन फॉर्म में थी और उनसे इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु को चाइनीज ताइपे की ताई जू यिंग ने हारा दिया। ताई ने ये मैच  18-21, 12-21 से जीता। अब सिंधु रविवार को ब्रांज मेडल के लिए खेलेंगी।

 


दोनों गेम हारीं सिंधु
सिंधु के खिलाफ ताई ने पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया। सिंधु ने लीड के साथ गेम में शुरुआत की लेकिन ब्रेक के बाद ताई ने अच्छा कमबैक किया। 21 मिनट तक चले इस गेम में दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। दूसरे गेम मे सिंधु ने वापसी की कोशिश की लेकर विरोधी खिलाड़ी ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए। वो दूसरा मुकाबला 12-21 से हार गईं।

इसे भी पढ़े- Tokyo olympics: वंदना की हैट्रिक के साथ भारत ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड


दोनों के बीच मुकाबले
इस मैच से पहले ताई और सिंधु के बीच कुल 18 मुकाबले हुए थे। जिसमें 13 मैचों में ताई ने जीत दर्ज की जबकि पांच मैचों में सिंधु को जीत मिली थी। सिंधु ताई के खिलाफ अपने पिछले तीनों मैच हार चुकी थीं। 

क्वार्टरफाइनल में जापनी खिलाड़ी को दी थी मात
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक में महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हराया था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल का मुकाबला 56 मिनट में जीता था।

इसे भी पढ़ें-  Tokyo olympics में भारतीय महिलाओं ने बजाया डंका, कमलप्रीत ने डिस्क्स थ्रो में रचा इतिहास

रियो ओलंपिक में जीता था सिल्वर मेडल
पीवी सिंधु रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। सिंधु टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली इकलौती भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में एक गोल्ड सहित पांच मेडल जीते हैं। 

इसे भी पढ़ें- तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारतीयों को मिली निराशा, हार के साथ ही टोक्यो 2020 से बाहर हुए अतनु और अमित पंघाल 

Share this article
click me!