Paralympics में भारत की सबसे बड़ी जीत: रियो में भेजे जितने खिलाड़ी, टोक्यो में जीते उतने ही मेडल

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 19 हो गई है। जिसमें भारत के पास 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल हैं। ये संख्या रियो पैरालंपिक 2016 में भेज गए दल के बराबर है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2021 8:08 AM IST / Updated: Sep 05 2021, 02:21 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics) का समापन 5 सितंबर रविवार को हो रहा है। भारत के लिए एक खेल आयोजन बेहद ही सफल रहा। इस बार जो टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें भारतीय एथलीटों ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। 19 के इस आंकड़े को अगर आप देखें तो रियो 2016 में भारत ने 19 एथलीट्स का दल भेजा था और इस बार 19 मेडल ही भारत के खाते में आए हैं। यह पिछले बार की तुलना में 5 गुना इजाफा है। बता दें इस बार भारत में एक अपना सबसे बड़ा 54 एथलीट का दल टोक्यो पैरालंपिक्स के लिए भेजा है।

रविवार को भारत ने बैंडमिंटन में 2 मेडल अपने नाम किए। जिसमें पहले नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने पुरुष एकल SL4 स्पर्धा के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता। वहीं, भारतीय शटलर कृष्णा नागर ने पुरुष एकल एसएच6 फाइनल मैच में हॉन्गकॉन्ग के चू मान काई को 2-1 से हराकर पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि पैरालंपिक में पहली बार बैडमिंटन को शामिल किया गया है। जिसमें भारत के 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 4 ने मेडल जीते है।

बता दें कि इस बार देश के लिए सबसे पहला गोल्ड मेडल अवनि लखेरा ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग मुकाबले में जीता था। दूसरा गोल्ड मेडल सुमित एंटिल ने जेवलिन थ्रो में, इसके बाद मनीष नरवाल ने 50 मीटर पिस्टल की शूटिंग प्रतियोगिता में तीसरा, प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में चौथा गोल्ड मेडल और आज कृष्णा नागर ने पुरुष एकल एसएच6 में गोल्ड मेडल जीता है।

ये भी पढ़ें- पैरालंपिक के पदक वीरों की मेजबानी करेंगे PM Modi, खेल मंत्री ने दी जानकारी

Tokyo Paralympics 2020: कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में जीता सोना, भारत के खाते में अबतक 5 गोल्ड समेत 19 मेडल

Tokyo Paralympics 2020: बैडमिंटन में नोएडा के DM साहब ने हारकर भी जीता सिल्वर, PM ने दी बधाई

Share this article
click me!