Tokyo Paralympics 2020: तीसरे दिन भारत की शानदार शुरुआत, पैडलर भावना पटेल ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराया

Tokyo Paralympics 2021: भारतीय पैडलर भावना पटेल ने  महिला एकल वर्ग 4 के ग्रुप ए में ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शैकलटन को 3-1 से हरा दिया और नॉकआउट मैच के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2021 5:39 AM IST / Updated: Aug 26 2021, 11:17 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल (Bhavina Patel) ने गुरुवार को चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के महिला एकल वर्ग 4 के ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शैकलटन को 3-1 से हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने नॉकआउट मैच के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इस मैच में भावना ने चौथे गेम में गेम प्वाइंट बचा लिया और फिर बढ़त बनाकर मैच जीत लिया। उन्होंने इस मैच को 3-1 (11-7, 9-11, 17-15, 13-11) से जीत लिया है।

 

मैच के शुरुआत में ही भावना पटेल ने पहले गेम में बढ़त बना ली थी, लेकिन शैकलटन ने वापसी की। हालांकि, भारतीय पैडलर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और पहला गेम 11-7 से जीत लिया। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत के साथ की।लेकिन शैकलटन ने दूसरे गेम में भावना को हरा दिया और इसे 11-9 .से जीत लिया। इसके बाद तीसरे गेम में भावना ने कमकैब किया और 17-15 से जीत हासिल की। ​​चौथे गेम में अंक 11-11 से बराबरी पर थे लेकिन भावना ने आखिरकार 13-11 से जीत हासिल की और मैच को अपने नाम कर लिया।

इससे पहले बुधवार को भावना पटेल अपने पहले दौर के मैच में चीन की यिंग झोउ 0-3 (3-11, 9-11, 2-11) से हार गई थीं। झोउ पांच बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। बीजिंग 2008 और लंदन 2012 व्यक्तिगत चैंपियन और 2008, 2012 और 2016 टीम चैंपियन। वह रियो 2016 में व्यक्तिगत सी4 में पांचवें स्थान पर रही थीं।

बता दें कि भारत टोक्यो पैरालंपिक 2020 में 9 खेलों में हिस्सा ले रहा है। जिसमें 54 भारतीय एथलीट्स शामिल हैं। भारत के अगले मैच 27 अगस्त को होंगे। जिसमें भारतीय खिलाड़ी आर्चरी, पावरलिफ्टिंग और तैराकी में अपना जौहर दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें- Tokyo Paralympics 2020 का आगाज, कब, कहां होंगे भारत के मैच, जानें पूरा शेड्यूल

इंग्लिश फैंस की बदतमीजी: Virat Kohli को चिढ़ाया, Siraj पर फेंकी बॉल, वीडियो वायरल

अपनी उस फैन से मिलीं मैरीकॉम जो ओलंपिक में हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगी थी

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया