टोक्यो ओलंपिकः खेल गांव में दो एथलीट्स निकले कोरोना पॉजिटिव

Published : Jul 18, 2021, 08:41 AM IST
टोक्यो ओलंपिकः खेल गांव में दो एथलीट्स निकले कोरोना पॉजिटिव

सार

कोरोना काल में टोक्यो ओलंपिक का आयोजन हो रहा है. संक्रमण से ओलंपिक सुरक्षित रहे इसके लिए ढेर सारे एहतियात किए गए हैं. ओलंपिक के आयोजन के पहले ही वहां इमरजेंसी लगा दी गई है. इसके साथ ही सारे आयोजन बिना दर्शकों के ही करने का  निर्णय लिया गया है. लेकिन इतने एहतियात के बावजूद...

टोक्यो। लाख एहतियात के बावजूद टोक्यो ओलंपिक में कोरोना संक्रमण को रोका नहीं जा सका है। ओलंपिक में दो एथलीट्स के कोविड-19 पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है। 

एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार ओलंपिक खेलगांव में कोरोना का पहला केस सामने आया है। दो एथलीट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण का केस मिलने से खेल गांव को हाई अलर्ट जोन में रखा गया है। 


 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल