Ultimate Karate League: लखनऊ में जुटेंगे देश-दुनिया के कराटे चैंपियंस

लखनऊ में 3 दिसंबर से अल्टीमेट कराटे लीग (Ultimate Karate League) का आयोजन होगा। इस लीग में देश-दुनिया के कई नामी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 10 दिनों तक आयोजित होने वाली इस लीग में कई देसी खिलाड़ियों के अलावा विदेश खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में क्रिकेट के अलावा अब अन्य खेलों के प्रति खिलाड़ियों का झुकाव तेजी से बढ़ रहा है। फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और कुश्ती लीग के सफल आयोजन के बाद अब अन्य खेलों को भी आयोजन की उम्मीद बंधी है। इसी कड़ी में अब देश में अल्टीमेट कराटे लीग (Ultimate Karate League) का आयोजन होने जा रहा है। लीग का आयोजन लखनऊ में 3 दिसंबर से शुरू होगा जिसमें वर्ल्ड चैंपियन और यूरोपीय चैंपियन भाग लेंगे। 

देश में पहली बार होगा अल्टीमेट कराटे लीग का आयोजन: 

Latest Videos

अल्टीमेट कराटे लीग का आयोजन देश में पहली बार होने जा रहा है। लीग के पहले सीजन में कुल 6 टीमें भाग लेंगी। 10 दिनों तक आयोजित होने वाली इस लीग में कई देसी खिलाड़ियों के अलावा विदेश खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे। लीग के सभी मुकाबले बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेले जाएंगे। लीग के दौरान कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे। 

इंडियन प्रोफेशन कराटे काउंसिल (Indian Professional Karate Council) के अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने बताया, "सभी 6 फ्रेंचाइजी टीमों की घोषणा की गई है। पहले दिन दिल्ली ब्रेवहार्ट और यूपी के रेबल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लीग का आयोजन लखनऊ स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में होगा। इसका प्रसारण शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक होगा। यूकेएल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य मौजूदा और भविष्य के कराटे खिलाड़ियों के बीच एक आकांक्षात्मक जुड़ाव को गति प्रदान करना है। यूकेएल का आयोजन सफल होता है तो 2024 में इसकी वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी लखनऊ को मिल सकती है।" 

अल्टीमेट कराटे लीग में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं।  

दिल्ली ब्रेवहार्ट,
यूपी रेबल्स
बेंगलुरु किंग्स 
मुंबई निंजा
पंजाब फाइटर
पुणे डिवाइन


मैचों का कार्यक्रम: 


3 दिसंबर- दिल्ली ब्रेवहार्ट बनाम यूपी रेबल्स। 

4 दिसंबर- मुंबई निंजा बनाम बेंगलुरु किंग्स और पंजाब फाइटर्स बनाम पुणे समुराई। 

5 दिसंबर- बेंगलुरु किंग्स बनाम दिल्ली ब्रेवहार्टस और पुणे सेमुराई बनाम यूपी रेबेल्स। 

6 दिसंबर- पंजाब फाइटर्स बनाम मुंबई निंजा और दिल्ली ब्रेवहार्टस बनाम पुणे समुराई। 

7 दिसंबर- बेंगलुरु किंग्स बनाम पंजाब फाइटर्स और यूपी रेबेल्स बनाम मुंबई निंजा। 

8 दिसंबर- पंजाब फाइटर्स बनाम दिल्ली ब्रेवहार्ट स और मुंबई निंजा बनाम पुणे समुराई। 

9 दिसंबर- यूपी रेबेल्स बनाम बेंगलुरू किंग्स और दिल्ली ब्रेवहार्टस बनाम मुंबई निंजा। 

10 दिसंबर- पंजाब फाइटर्स बनाम यूपी रेबेल्स और पुणे सेमुराई बनाम बेंगलुरु किंग्स। 

11 दिसंबर- पहला सेमीफाइनल और दूसरा सेमीफाइनल। 

12 दिसंबर- फाइनल मुकाबला।

यह भी पढ़ें: 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC