अमेरिका के चैम्पियन जिमनास्ट कर्ट थॉमस का 64 वर्ष की उम्र में निधन

Published : Jun 07, 2020, 02:26 PM IST
अमेरिका के चैम्पियन जिमनास्ट कर्ट थॉमस का 64 वर्ष की उम्र में निधन

सार

पूर्व चैम्पियन जिमनास्ट की पत्नी ने निधन पर कहा, "मैंने अपना अपना सबसे अच्छा दोस्त और पिछले 24 वर्षों से अपना हमसफर खो दिया। मुझे हमेशा उनकी पत्नी होने पर गर्व रहेगा।"   

स्पोर्ट्स डेस्क। चैम्पियन जिमनास्ट कर्ट थॉमस का निधन हो गया है। थॉमस, चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले अमेरिका के पहले पुरुष जिमनास्ट थे। उनकी उम्र 64 साल थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीन 24 मई को एक स्ट्रोक में उनके दिमाग की नस फट गई थी। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था पर उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

पूर्व चैम्पियन जिमनास्ट की पत्नी ने निधन पर कहा, "मैंने अपना अपना सबसे अच्छा दोस्त और पिछले 24 वर्षों से अपना हमसफर खो दिया। मुझे हमेशा उनकी पत्नी होने पर गर्व रहेगा।" 

बताते चलें कि थॉमस ने 1976 के मॉन्ट्रियल ओलिम्पिक में हिस्सा लेने के बाद 1978 में फ्रांस के स्ट्रासबोर्ग में खेली गई विश्व चैम्पियनशिप में फ्लोर एक्सरसाइज में गोल्ड जीता था। इस तरह थॉमस विश्व जिमनास्ट चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले अमेरिकी पुरुष जिमनास्ट बने थे। 

1979 में भी थॉमस ने टेक्सास के फोर्ट वर्थ में हुई विश्व चैम्पियनशिप में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया था। थॉमस की मौत पर जिमनास्ट की हस्तियों ने दुख जताया है। अमेरिकी खेल जगत ने भी थॉमस के निधन को निजी क्षति बताया है। 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा