विनेश फोगाट का ऐतिहासिक दांव: वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में दो मेडल जीते, यह कारनामा करने वाली पहली पहलवान

विनेश फोगाट ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मेडल अपने नाम किए हैं। इस स्पर्धा में दो मेडल जीतकर विनेश इतिहास रच दिया है क्योंकि ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला बनी हैं। 
 

Vinesh Phogat Makes History. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। विनेश ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में स्वीडेन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराकर प्रतियोगिता में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान होने का रिकॉर्ड बनाया है। विनेश ने 2019 में कजाकिस्तान की पहलवान नूर सुल्तान को हराकर कांस्य पदक जीता था। क्लालीफिकेशन राउंड में हारने के बाद विनेश फोगाट ने शानदार वापसी की है। फोगाट ने 53 किलोग्राम कैटेगरी में स्वीडेन की पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीती है।

कैसा रहा विनेश का सफर
विनेश फोगाट ने पहले मुकाबले में 2022 की एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली विजेता से हार गई थीं। तब मंगोलिया की रहने वाली खुलन बटखुयाग से हारने के बाद विनेश ने रेपचेज दौर के माध्यम से कांस्य पदक प्ले ऑफ में जगह पक्की कर ली। इसके बाद विनेश ने कोई मौका नहीं गंवाया और आखिरकार कांस्य पदक जीतकर ही दम लिया। 

Latest Videos

क्वालीफिकेशन राउंड के बाद की वापसी
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली विनेश फोगाट को क्वालीफिकेशन राउंड में हार का सामना करना पड़ा था। तब लगा कि भारत की चुनौती खत्म सी हो गई है। क्वालीफिकेशन राउंड में उन्हें मंगोलिया की पहलवान ने 7-0 से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन दूसरे राउंड में विनेश ने जबरदस्त वापसी की। उन्होंने स्वीडेन की पहलवान को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया। 

कॉमनवेल्थ की गोल्ड मेडलिस्ट
विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। टोक्यो ओलंपिक में वे बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। हालांकि विनेश फोगाट का अगला लक्ष्य 2014 में पेरिस ओलंपिक है। जहां वे फिर से देश के लिए सोना जीत सकती हैं। विनेश फोगाट भी कह चुकी हैं कि पेरिस ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। वहीं उनके फैंस भी यही उम्मीद करते हैं।

यह भी पढ़ें

भारत कैसे बना SAFF U-17 कप का चैंपियन, नेपाली कप्तान ने कोहनी मारने का दांव भी खेला लेकिन न मैच जीत पाए न दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News