Major Retirements Sports: रोजर फेडरर से झूलन गोस्वामी तक, 2022 में इन दिग्गजों ने किया स्पोर्ट्स को अलविदा

2022 का साल स्पोर्ट्स की दुनिया में रिटायरमेंट्स (Major Retirements) के लिए टर्निंग प्वाइंट रहा। दुनिया में खेलों के बड़े नाम इस साल संन्यास लेने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए। इनमें रोजर फेडरर से लेकर मिताली राज, झूलन गोस्वामी और सुरेश रैना जैसे क्रिकेटर्स का नाम भी है।
 

Major Retirements In All Sports. साल 2022 स्पोर्ट्स के लिए इवेंटफुल रहा क्योंकि एक तरफ जहां बड़े टूर्नामेंट हुए, वहीं अगल-अलग खेलों की दुनिया के कुछ नामचीन सितारों ने संन्यास की भी घोषणा की। इनमें टेनिस के सर्वकालिक महान खिलाड़ी रोजर फेडरर से लेकर भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार प्लेयर मिताली राज और झूलन गोस्वामी तक का नाम शामिल है। सुरेश रैना ने भी इसी साल रिटायरमेंट का ऐलान किया तो फार्मूला वन रेसर सबेस्टियन वेटल भी रिटायर हो गए। आइए जानते हैं 2022 में किन खिलाड़ियों ने खेल से संन्यास ले लिया...

रोजर फेडरर-सेरेना विलियम्स
2022 में टेनिस के दो महान दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान किया। इसमें पहला नाम सर्वकालिक महान प्लेयर रोजर फेडरर का है जिन्होंने हमेशा के लिए रैकेट को खूंटी पर टांग दिया। वहीं महिला टेनिस स्टार और दो दशक तक लाल बजरी पर रानी की तरह राज करने वाली सेरेना विलियम्स ने भी इसी साल टेनिस करियर को अलविदा कह दिया। इन दोनों महान खिलाड़ियों के रिटायरमेंट की घोषणा ने खेलप्रेमियों की आंखों में आंसू ला दिए।

Latest Videos

सेबेस्टियन वेटेल और एश्ले बार्टी
फार्मूला वन रेसर सेबेस्टियन बेटल ने भी इसी साल रिटायरमेंट की घोषणा की। फार्मूला वन रेसिंग में कई कीर्तिमान स्थापित करने वाले सेबेस्टियन वेटल की रिटायरमेंट फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। हालांकि सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रिटायर्मेंट टेनिस की दुनिया में ही देखने को मिला क्योंकि 26 वर्षीय टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने अचानक ही मैदान छोड़ने का ऐलान करके सबको चौंका दिया। ऑस्ट्रेलिया ओपन की विनर और वर्ल्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर बार्टी कुछ समय के लिए क्रिकेट से भी जुड़ी रहीं लेकिन उनकी रिटायरमेंट चौंकाने वाली रही।

मिताली राज-झूलन गोस्वामी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के 23 साल के क्रिकेट करियर का अंत भी 2022 में हुआ। न्यूजीलैंड में खेले गए महिला विश्वकप के बाद मिताली राज ने संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि मिताली ने बैटिंग और कप्तानी में कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिसे आने वाले कुछ वर्षों में तोड़ पाना बेहद मुश्किल है। मिताली के संन्यास लेने के कुछ दिन बाद ही उनकी साथी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने भी क्रिकेट करियर का अंत कर दिया। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स के मैदान में झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई दी गई। 

रॉबिन उथप्पा- सुरेश रैना
भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 का पहला विश्वकप जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा ने भी 2022 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। रॉबिन अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम के भी हिस्से रहे हैं और और उन्होंने कुल 46 वनडे मैच और 13 टी20 मैच खेले। इसके अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पुणे वारियर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम से भी खेले। उनके साथ ही साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। सितंबर में ही दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।

फुटबॉल के इन दिग्गजों ने लिया संन्यास
फुटबॉल के भी कुछ बड़े खिलाड़ियों ने इसी साल संन्यास का ऐलान किया। इसमें अर्जेंटीना के फारवर्ड प्लेयर कार्लोस तेवेज के अलावा जैक विलशेयर, जर्मन डेफो, मूसा डेम्बेले और मार्क नोबेल ने भी फुटबॉल करियर को अलविदा कह दिया। इनके अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और डिएंट्रा डार्टिन ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल की जंग में अर्जेंटीना-क्रोएशिया का मुकाबला और फ्रांस से होगी मोरक्को की भिड़ंत
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat