7 महीने की छोटी सी बेटी अपने पापा रोनाल्डो को इस तरह चीयर करती आई नजर, मॉम जॉर्जिया ने शेयर की फोटो

शनिवार को पुर्तगाल और मोरक्को के बीच हुए मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड ने उनकी 7 महीने की बेटी की फोटो शेयर की जो अपने पापा को चीयर करती नजर आ रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में शनिवार को उलटफेर भरा मैच हुआ। दरअसल, मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और उनकी टीम पुर्तगाल इस सीरीज से बाहर हो गई। मैच हारने के बाद रोनाल्डो का रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि यह उनका पांचवा वर्ल्ड कप है और इसे उनका आखरी वर्ल्ड कप भी माना जा रहा हैय़ ऐसे में रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना (Georgina Rodriguez) हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें रोनाल्डो की 7 महीने की बेटी अपने पापा को चीयर करती नजर आ रही है।

पापा को चीयर करती दिखी 7 महीने की बेला
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना ने इसी साल अप्रैल में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं, एक बेटी सरवाइव कर गई, जिसका नाम बेला है। बेला अब 7 महीने की हो चुकी है और अब उसने बैठना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में शनिवार को जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में खेल रहे थे, तो उनकी बेटी भी उन्हीं चीयर करती नजर आई। दरअसल, जॉर्जिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें छोटी सी बच्ची बैठी हुई नजर आ रही है। उसने पुर्तगाल की टी-शर्ट पहनी हुई है इसके पीछे बेला और नंबर 7 लिखा हुआ है। बता दें कि नंबर 7 रोनाल्डो की जर्सी का नंबर है, इसलिए उन्हें CR7 भी कहा जाता है। बेला अपने पापा की तरह टीशर्ट पहने नजर आ रही है और उन्हें चीयर कर रही हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Latest Videos

ऐसा रहा मैच का हाल 
मोरक्को और पुर्तगाल के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले की बात की जाए, तो फर्स्ट हाफ में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को खेलने का मौका नहीं मिला और वह प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे। फर्स्ट हाफ में ही 42वें मिनट में एन नेसरी ने हैडर मारकर ही मोरक्को ने एक गोल दागा और पुर्तगाल पर बढ़त बनाई। फर्स्ट हाफ के बाद 51वें मिनट में रोनाल्डो फील्ड पर लौट कर आए। लेकिन कोई भी गोल दागने में कामयाब नहीं रहे। बता दें कि यह पहली बार हुआ है, जब पुर्तगाल की टीम पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में हारी है। इससे पहले दो बार टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। 

क्या आखिरी बार खेल रहे हैं रोनाल्डो 
बता दें कि रोनाल्डो का यह पांचवां फीफा वर्ल्ड कप था। ऐसा माना जा रहा है कि 37 साल के रोनाल्डो का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। कुल मिलाकर उन्होंने कुल आठ नॉकआउट मुकाबले खेले हैं। किसी भी नॉकआउट मुकाबले में उन्होंने गोल नहीं किया। लेकिन उन्होंने 27 शॉर्ट मारने की कोशिश की है।  शनिवार को हुआ मुकाबला रोनाल्डो का 196 वां अंतरराष्ट्रीय मैच रहा। बता दें कि वह वर्ल्ड कप के हर सीजन में लगातार गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: पुर्तगाल को हरा सेमीफाइनल में पहुंची मोरक्को टीम

FIFA World Cup 2022: ब्राजील को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा क्रोएशिया, पेनाल्टी से हुआ फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024