यह मामला राजकोट शहर से सामने आया है। जहां पर 10 साल की बच्ची ने अपने माता-पिता की गैर-मौजूदगी में यह खतरनाक कदम उठा लिया। परिजनों बताया कि उनकी बच्ची को क्राइम सीरियल देखना पसंद थी। जैसे ही हम लोग घर से बाहर जाते तो वह 'सावधान इंडिया' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे टीवी सीरियल देखने लग जाती थी।
अहमदाबाद (गुजरात). टीवी चैनलों पर चल रहे क्राइम सीरयल बच्चों के दिमाग पर गहरा असर डाल रहे हैं। वह इन्हीं से देखकर कई चौंकाने वाले अपराध तक कर जाते हैं। जिसके अंजाम का उनको पता तक नहीं होता है। गुजरात के राजकोट से ऐसा ही एक बेहद चौंकाने वाला और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 5वीं क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची ने खेल-खेल में सीरियल देखकर खुदकुशी कर ली। मासूम की मौत के बाद माता-पिता ने किए कई हैरान करने वाले खुलासे।
माता-पिता के बाहर जाते ही क्राइम सीरियल देखने लगती थी
दरअसल, यह घटना सोमवार शाम को राजकोट शहर से सामने आया है। जहां पर 10 साल की बच्ची ने अपने माता-पिता की गैर-मौजूदगी में यह खतरनाक कदम उठा लिया। परिजनों बताया कि उनकी बच्ची को क्राइम सीरियल देखना पसंद थी। जैसे ही हम लोग घर से बाहर जाते तो वह 'सावधान इंडिया' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे टीवी सीरियल देखने लग जाती थी। यहीं से उसने सुसाइड करने का तरीका सीखा है।
घरवालों के जाते ही मासूम ने लगा ली फांसी
परिजनों ने बताया कि सोमवार को वह शहर में ही एक धार्मिक कार्यक्रम में रिश्तेदार के घर खाना खाने के लिए गए हुए थे। घर में सिर्फ 14 साल की बड़ी बेटी और 10 साल की छोटी बेटी थी। बड़ी बेटी ऊपर वाली फ्लोर पर थी, जबकि छोटी नीचे टीवी सीरियल देख रही थी। इसी दौरान उसने अपनी चुनरी का फंदा बनाया और चारपाई पर कुर्सी रखकर पंखे के हुक से लटककर आत्महत्या कर ली।
परिवार ने बताई मौत की कहानी
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने बताया कि जब वह घर लौटे तो उन्होंने नीचे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह काफी देर तक नहीं खुला। फिर खिड़की से झांककर देखा तो वह फंसे पर झूल रही थी। फिर गेट तोड़कर बच्ची उतारा और डॉक्टर के पास लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब तक बच्ची के खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यही बताया जा रहा है कि मासूम ने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर यह कदम उठाया है।